ETV Bharat / state

आरएसएस के प्रमुख विचारक राम माधव बोले- सेक्युलर भी अब खुद को बताते हैं असली हिंदू

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:32 PM IST

राम माधव
राम माधव

प्रयागराज में अधिवक्ता संघ की हाईकोर्ट इकाई द्वारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख विचारक राम माधव ने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र भावना का विषय है, घोषणा का नहीं. इस दिशा में हमने आधा रास्ता तय कर लिया है, अब इससे पीछे जाना संभव नहीं है.

प्रयागराजः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख विचारक राम माधव ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र हिंदुत्वमय दिखता है. स्थिति यह है कि 10 साल पहले जो नेता खुद को सेक्युलर बताते थे, आज कहते हैं कि हम भी असली हिंदू है. इसे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद कहें या हिंदुत्व, दोनों का सार एक ही है. यह बातें राम माधव ने संगीत समिति प्रयागराज में अधिवक्ता संघ की हाईकोर्ट इकाई द्वारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही.

राम माधव ने कहा कि आज देश और समाज का जो लोग नेतृत्व कर रहे हैं वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं. यही देश की भावना है, उसी के अनुरूप नेतृत्व भी मिला है. उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रवादी समर्थकों को लगता है कि क्यों न इसे हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र भावना का विषय है, घोषणा का नहीं. इस दिशा में हमने आधा रास्ता तय कर लिया है, अब इससे पीछे जाना संभव नहीं है.

राम माधव ने कहा कि आज सांस्कृतिक भावना जोर पकड़ रही है. इसकी संविधानिक घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है. किसी को इस बात से डरने की जरूरत नहीं है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र हो जाएगा. बहु संस्कृतिवाद की धारणा को नकारते हुए राम माधव ने कहा कि भारत में कोई बाहर नहीं आया है. यहां जितने भी धर्मों के लोग रहते हैं वो यहीं के मूल निवासी हैं और उनकी संस्कृति एक ही है. किसी वजह से धर्म बदल लेने मात्र से संस्कृति नहीं बदल जाती है. इसलिए सिविल नेशलिज्म की बात कहना जिन्ना की सोच को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भारत बहुधर्मी देश है और यही इसकी संस्कृति का आधार है.

इसे भी पढ़ें-कश्मीर घाटी में अब शांति, हनीमून मनाने वालों का गुलमर्ग में स्वागत है : राम माधव

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने कहा कि हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की भूमिका को पूरे देश ने देखा है. उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना को अपनाने वाले लोग हैं, हमारा मूल चरित्र ही समाजवाद है. अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महासचिव शीतला प्रसाद गौड़ ने आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी संस्कृति को अपनाने और आगे बढ़ाने वाली पार्टी को ही जिताने की अपील की. संगोष्ठी के विशिष्ट अति‌थि अधिवक्ता परिषद हाईकोर्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव ने अतिथियों का धन्यवाद दिया. संगोष्ठी का संचालन अधिवक्ता परिषद हाईकोर्ट इकाई के महामंत्री अजय कुमार मिश्र ने किया. संगोष्ठी में अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल, एमसी चतुर्वेदी, शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार पाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय तिवारी, देश दीपक, रामेश्वर शुक्ला, अवधेश श्रीवास्तव, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, देवेंद्र नाथ मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.