ETV Bharat / state

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारी शुरू, पुलिस लाइन के लिए भूमि पूजन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 6:55 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारी शुरू हो गई है. प्रयागराज पुलिस ने माघ मेला के लिए भूमि पूजन किया.

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेले की तैयारियों ने रफ़्तार पकड़ ली है. मंगलवार को प्रयागराज पुलिस की तरफ से माघ मेला पुलिस लाइन के लिए भूमि पूजन किया गया. एडीजी और पुलिस आयुक्त के साथ ही डीएम और मेलाधिकारी की मौजूदगी त्रिवेणी रोड बांध के नीचे भूमि पूजन किया गया. एडीजी जोन ने बताया कि आगामी माघ मेला को कुंभ से पहले इस तरह से आयोजित करवाया जाएगा कि उससे कुंभ की रिहर्सल हो जाये. कुंभ से पहले यह आयोजन पुलिस के लिए एक अवसर की तरह है जो पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था को परख सकते हैं. माघ मेले में पिछले कुंभ मेला के मुकाबले थाने और चौकियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.



प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को लेकर पुलिस की तरफ से तैयारियां मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. मंगलवार से माघ मेला पुलिस लाइन के लिए भूमि पूजन के साथ पुलिस की तैयारियां शुरू की जा चुकी है. मेला क्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन के निर्माण के लिए एडीजी और पुलिस आयुक्त की अगुवाई में भूमि पूजन किया गया. इसी के साथ बुधवार से पुलिस लाइन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.


एडीजी भानु भास्कर ने दावा किया है कि माघ मेला की तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाएगा. उनके मुताबिक इस बार के माघ मेले में एक थाना और दो पुलिस चौकी और बनायी जाएगी. अभी तक माघ मेले में 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां बनती थी जिनकी संख्या इस बार बढ़कर 14 थाने और 40 चौकियां की जाएगी. इसी के सभी प्रमुख स्थानों पर फायर स्टेशन और फायर चौकियां भी बनायी जाएगी. इसी के साथ माघ मेला में जल पुलिस की व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा. पिछले साल के मुकाबले इस बार माघ मेले में पुलिस के बजट में भी कुछ बढ़ोत्तरी होगी औऱ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं भी दिलायी जाएगी.

मिनी कुंभ जैसा होगा माघ मेले का माहौल
बता दें कि इस बार जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेला का नज़ारा मिनी कुम्भ जैसा दिखेगा. एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की देखरेख में मेले का सफल आयोजन किया जाएगा. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी. इसी के साथ पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी. यही नही मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.इसके अलावा एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी माघ मेले के दौरान सतर्कता बरती जाएगी.

पहले के मुकाबले बेहतर होगा ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट
माघ मेले में प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी अभी से योजना बनायी जा रही है जिससे मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति,मौनी अमावस्या,बसंत पंचमी जैसे बड़े स्नान पर्वों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके उसके लिए योजनाबद्ध तरीक़े से काम किया जाएगा. मंगलवार को प्रयागराज में पुलिस की तरफ से आयोजित किए गए भूमि पूजन में एडीजी भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल,डीसीपी सिटी दीपक भूकर,डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर सौरभ दीक्षित,डीसीपी ट्रैफिक रवि शंकर निम,माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढे़ंः हाथरस में 13 साल की लड़की से गैंगरेप: वीडियो बनाकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाने के लिए करते थे मजबूर, FIR दर्ज

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.