ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुनर्स्थापित हुई नागछत्र हनुमान की मूर्ति, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:08 PM IST

प्रयागराज में मंगलवार को नागछत्र हनुमान की मूर्ति को पुनर्स्थापित (Nagchatra Hanuman statue restored) किया गया. स्वामी शारदानंद गिरी उत्थान समिति (Swami Shardanand Giri Utthan Samiti) ने इस मूर्ति को फिर से स्थापित किया है.

etv bharat
नागछत्र हनुमानजी की पूजाकरते पंडित और अन्य लोग

प्रयागराज: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज के झूसी तट पर मंगलवार को स्वामी शारदानंद गिरी उत्थान समिति (Swami Shardanand Giri Utthan Samiti) ने नागछत्र हनुमान की मूर्ति की पुनर्स्थापना (Nagchatra Hanuman statue restored) कर जलाअभिषेक किया. इस दौरान सुंदरकांड का आयोजन हुआ. 200 वर्ष पुराने इस मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

मंदिर के पीठाधीश्वर शरद जी महाराज बताते हैं कि एक बार शारदानंद गिरी जी महाराज संगम तट पर ध्यान लगाकर बैठे हुए थे. उनको ज्ञात हुआ कि झूसी के किनारे नागों का क्षेत्र है और यहीं पर हनुमान जी का एक मंदिर होना चाहिए. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना शुरू की और छोटे से मंदिर का निर्माण किया. लेकिन, हर वर्ष बाढ़ के दिनों में यहां पानी भर जाता है. चूंकि पहले तो मंदिर बनना संभव नहीं था. लेकिन, शारदानंद गिरी उत्थान समिति द्वारा पुनः मंदिर का निर्माण कराया गया. खास बात यह है कि इसमें हनुमान जी का छत्र स्वयं नाग देवता है. संगम तट पर लेटे हनुमानजी हैं तो वहीं, झूसी तट पर नाग देवता के छत्र से सुशोभित बैठे हनुमान जी हैं.

नागछत्र हनुमान की मूर्ति की पुनर्स्थापना

यह भी पढ़ें: World Environment Day: मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक प्रदेश भर में किया वृक्षारोपण

ब्रह्मचारिणी कनक माता बताती हैं कि मौनी आश्रम लगभग 200 वर्ष पुराना आश्रम है. यहां साधु-संतों और तपस्वियों की परंपरा रही है. ब्रह्मलीन स्वामी शारदानंद जी महाराज इसके संस्थापक रहे हैं. इस मंदिर को पुनः स्थापित करने का उद्देश है कि यहां के निवासियों को नई दिशा मिले. स्वामी जी ने पुराणों का अध्ययन करके इस नागछत्र मंदिर की स्थापना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.