ETV Bharat / state

हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के 64 जिला व अपर जिला जजों का तबादला किया

author img

By

Published : May 3, 2023, 9:01 PM IST

eetv bharat
हाईकोर्ट प्रशासन

हाईकोर्ट प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 64 जिला व अपर जिला जजों का तबादला किया है. आइए जानते हैं किसकों कहां और कौन सा पद मिला है.

प्रयागराजः हाईकोर्ट प्रशासन ने बुधवार को जिला जज स्तर के 52 और अपर जिला जज रैंक के 12 (हायर जुडीशियल सर्विस) एचजेएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कानपुर नगर अरविंद कुमार मिश्र को स्टेट ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्युनल लखनऊ का चेयरमैन बनाया गया है.

कोर्ट ने रमेश सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कासगंज को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण सुल्तानपुर, रोहित सिन्हा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण प्रतापगढ़ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मिर्जापुर भेजा है, रायबरेली के जिला जज अब्दुल शाहिद को प्रतापगढ़ का जिला जज बनाया गया है. फैमिली कोर्ट चंदौली के प्रधान न्यायाधीश राजीव कुमार पांडेय को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है. फैमिली कोर्ट गाजियाबाद के प्रधान न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है. कानपुर नगर के जिला जज संदीप जैन को सदस्य प्रशासन अधिकरण लखनऊ बनाया गया है.

पारिवार न्यायालय आजमगढ़ के प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह को जिला जज बलिया के पद पर स्थानांतरित किया गया है. प्रतापगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह को इसी पद पर कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है. जिला जज जालौन तरुण सक्सेना को रायबरेली, जिला जज बलरामपुर लल्लू सिंह को जिला जज जालौन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

पढ़ेंः ज्ञानवापी मामलाः स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने न्यायालयों पर उठाए सवाल, जजों पर महाभियोग लाने की मांग की

पढ़ेंः जिला जजों को स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए रिटायर कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति का अधिकार:HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.