ETV Bharat / state

माघ मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:26 PM IST

जिलाधिकारी ने की बैठक.
जिलाधिकारी ने की बैठक.

प्रयागराज जिले में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी माघ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान डीएम ने पंटून पुलों के निर्माण एवं मेला क्षेत्र में लगने वाले चकर्ड प्लेटों की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंटून पुलों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चकर्ड प्लेटों के बिछाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सोमवार को आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की. उन्होंने पीडब्लूडी, जलनिगम, सिंचाई विभाग, गंगा प्रदूषण, विद्युत विभाग के अधिकारियों से माघ मेले की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में समतलीकरण का कार्य तेजी से कराए जाए.

जिलाधिकारी ने पंटून पुलों के निर्माण एवं मेला क्षेत्र में लगने वाले चकर्ड प्लेटों की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंटून पुलों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चकर्ड प्लेटों के बिछाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.

माघ मेला क्षेत्र में बनने वाले शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. माघ मेला क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के लगने वाले टेन्टों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को अनुमति मिली है, केवल उन्ही के टेन्ट लगाए जाएं और टेन्ट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जाए.

घाटों के निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी सहित प्रभारी मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.