ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिले बम और कारतूस, जानिए किसने रखे थे

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:56 PM IST

Etv Bharat
मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल एक बार फिर चर्चाओं में है. दो पक्षो में विवाद के बाद पुलिस को छापेमारी के दौरान बम के साथ तमंचा और कारतूस मिले. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल एक बार फिर चर्चा में आया है. मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में शनिवार को दो पक्षो में विवाद हुआ था. जिसके बाद इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साइंस फैकल्टी परिसर से जुड़े हुए मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में छापेमारी के दौरान पुलिस को 30 देसी बम के साथ दो तमंचा और एक कारतूस बरामद हुए थे. हॉस्टल में इतनी बड़ी संख्या में बम के साथ तमंचा कारतूस देख पुलिस अफसर भी चौंक गए थे. अफसरों ने कमरे में बरामद बम और अवैध असलहों को रखने के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़े-सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, पुजारी राजू दास ने कहा-अगला नंबर अखिलेश यादव का

बता दें कि मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड का साजिशकर्ता सदाकत खान भी रहता था. सदाकत खान मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 30 में अवैध रूप से रहता था. जिसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आने के बाद पुलिस ने उसे नेपाल भागते समय गिरफ्तार कर लिया था. सदाकत की भूमिका उमेश पाल हत्याकांड में सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने युनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मिलकर मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के सभी कमरों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को बाहर निकलवाया और हॉस्टल को पूरी तरह से खाली कर दिया था. इस हॉस्टल को फिर से खोल दिया गया और उसमें छात्रों ने रहना भी शुरू कर दिया. इस बीच शनिवार को दो छात्र गुटों में झड़प और विवाद के बाद पुलिस ने हॉस्टल में रेड कर कमरों की तलाशी ली तो बम और अवैध असलहे कारतूस भी बरामद हुए.

हॉस्टल में रहने वाले आसिफ इकबाल को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.आसिफ इकबाल ने आलमीन अहमद, सरफराज, अरबाज, समीर, मुब्बाशिर हारून, इंतखाब उल मुख्तार, खालिद नोमान, ओबादा,ओबैद,मोहम्मद अशफाक और कासिम रहमान के खिलाफ जानलेवा हमला और बमबाजी करने समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल में छापेमारी कर बम और अवैध तमंचे के साथ ही कारतूस बरामद किया है. पुलिस की तलाशी के दौरान इस एक कमरे से 30 बम, दो कारतूस और दो तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में इस बात की जांच कर रही है कि आखिर हॉस्टल में इतनी बड़ी संख्या में बम और कारतूस कैसे आए.

यह भी पढ़े-हिंदू पंचांग की मदद से क्राइम कंट्रोल करेगी यूपी पुलिस, डीजीपी ने दिये ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.