ETV Bharat / bharat

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, पुजारी राजू दास ने कहा-अगला नंबर अखिलेश यादव का

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:18 PM IST

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक युवक ने जूता फेंक कर हमला कर दिया. आक्रोशित समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अयोध्या हुनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने वीडियो जारी करके अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की है.

म

पुजारी राजू दास ने कहा-अगला नंबर अखिलेश यादव का. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन काफी हंगामेदार हो गया. दरअसल एक सिरफिरे ने सम्मेलन में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंक दिया. जूता फेंकने की घटना से नाराज समर्थकों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को किसी तरह हिरासत में ले लिया. जूता फेंकने वाले युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद अयोध्या के पुजारी राजू दास ने वीडियो जारी करके मामले को तूल दे दिया है. पुजारी राजूदास ने कहा कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म को गाली देने में अपना बड़प्पन समझने वालों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. अभी अखिलेश यादव पर जूता फेंका जाना बाकी है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता. देखें खबर

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को सपा के कार्यक्रम में पिछड़े समाज से जुड़े महापुरुषों को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन बिजनौर के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी ने किया है. आयोजन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शामिल होने की जानकारी कही जा रही है. बहरहाल अखिलेश के आने के पहले ही एक युवक ने स्वामी प्रसाद की तरफ जूता फेंका और उन पर हमला कर दिया जिससे वहां हंगामा मच गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे सपा कार्यकर्ताओं से बचाकर विभूतिखंड थाने ले गई. बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. जिसके कारण वह सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित कई धर्म गुरुओं के निशाने पर हैं. उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाए हैं और कई अनर्गल टिप्पणियां की हैं.

राजू दास बोले- सनातन धर्म को गाली देने वाले के साथ यही व्यवहार होगा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान जूता फेंकने के बाद अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जूते से स्वागत करने वाले युवक को मैं साधुवाद देता हूं. पुजारी राजू दास ने कहा कि यह घटना महज चेतावनी है. अगला नंबर अखिलेश यादव का लगने वाला है. पुजारी राजू दास ने कहा सनातन धर्म को गाली देने वाले हर व्यक्ति के साथ यही व्यवहार होगा.

वीडियो में पुजारी राजू दास ने कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिस तरह से सनातन धर्म और श्रीरामचरितमानस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उसके लिए उनके साथ यह कर्म होना ही था. पुजारी राजू दास ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सर्व धर्म सम्मान की बात करते हैं. अयोध्या में रामायण मेले की शुरुआत डॉ. राम मनोहर लोहिया ने ही कराई. बावजूद इसके आज के यह सपाई हिंदू धर्म और सनातन धर्म को गाली देने में अपना बड़प्पन समझते हैं. पुजारी राजू दास ने कहा कि अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्या पर ही जूता फेंका गया है. अभी अखिलेश यादव पर जूता फेंका जाना बाकी है. अगर इन नेताओं ने सनातन धर्म को गाली देना बंद नहीं किया तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे बोले- अपनी हैसियत में रहें राजू दास

सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ी के प्रसिद्ध महंत संतरामदास जी के खानसामा के रूप में पहचाने जाने वाले राजू दास अपनी हैसियत भूल गए हैं. सिर्फ भगवा वस्त्र पहन लेने से कोई संत नहीं हो जाता. संत बनने के लिए संत जैसा आचरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही राजू दास रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल गए थे, जहां उनके रक्त के नमूनों में सिफलिस बीमारी के लक्षण पाए गए. यह बीमारी कैसे होती है, इसका पता सभी को है. इसलिए राजू दास को अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए. राजू दास सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह का कदम उठा रहे हैं, जोकि बेहद निंदनीय है. राजू दास को पहले अपने बारे में भी सोचना चाहिए, फिर किसी पर कीचड़ उछालना चाहिए.


यह भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

Last Updated :Aug 21, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.