ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा: लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस नेता बना दूल्हा, कार्यकर्ता बने बाराती

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:59 PM IST

लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस नेता हसीब अहमद बने दूल्हा.
लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस नेता हसीब अहमद बने दूल्हा.

लखीमपुर बवाल (lakhimpur kheri kand) के बाद विपक्षी नेता किसानों के बीच पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी जाने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया. खीरी पहुंचने के लिए प्रयागराज में कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने दूल्हे का वेश धारण कर पुलिस को चमका देने की कोशिश की.

प्रयागराज: लखीमपुर (lakhimpur kheri kand) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बवाल के बाद विपक्षी नेता किसानों के बीच पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. हालांकि, सरकार के आदेश के बाद कई शीर्ष विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इन सबके बीच लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेसियों ने अजीबो-गरीब पैंतरा चलाया. प्रयागराज में कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने खुद दूल्हे का वेश धारण किया और कार्यकर्ताओं को साफा पहनाकर बराती बना दिया. ताकि, वे पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी किसानों के बीच पहुंच सकें. बहरहाल, पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

लखीमपुर बवाल (Lakhimpur ruckus) के बाद सोमवार को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रयागराज में सुबह से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. वहीं, दूल्हा बने कांग्रेसी नेता हसीब अहमद से कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया जिस तरीके से प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है. वह बहुत ही निंदनीय है. हसीब अहमद ने कहा प्रियंका गांधी की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए हमने खुद दूल्हे की पोशाक धारण की और कार्यकर्ताओं को बाराती बनाकर खीरी में किसानों का समर्थन करने जा रहे थे.

लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस नेता हसीब अहमद बने दूल्हा.



हालांकि, दूल्हा बनके लखीमपुर जाने का सपना कांग्रेसी नेता का धरा रह गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने सूचना मिलते ही प्रयागराज से ही कुछ दूरी लगी बैरिकेडिंग के पास कांग्रेसी दूल्हे और बराती कार्यकर्ताओं को रोक लिया. उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेसी नेता ने एक वीडियो जारी किया.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर कांड के बीच PM मोदी का लखनऊ दौरा कल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के फूले हाथ-पैर

हसीब अहमद ने वीडियो में बताया कि किसानों के दर्द को साझा करने के लिए वो कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर खीरी जाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन शहर की सीमा से बाहर पुलिस ने घेराबंदी करके रोकने का प्रयास किया गया. हिंदुस्तान के लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस घटना का सच छिपाना चाहती है. इसकी जितनी भी घोर निंदा किया जाए उतनी कम है.

इसे भी पढ़ें-एक चिंगारी ने उजाड़ दिए 8 परिवार, लखीमपुर खीरी बवाल जानिए सिलसिलेवार

यह था खीरी मामला

गौर हो कि कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत के बाद यूपी में हड़कंप मचा गया है. वहीं, गरमाई सियासत के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर के लिए सोमवार को निकली थी, लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अखिलेश यादव को भी लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated :Oct 4, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.