ETV Bharat / state

सीएम योगी का एलान, माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेगी इमारत

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:13 PM IST

यूपी बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम में पहुंचे सीएम योगी ने एक बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी की इस घोषणा से जहां अपराधियों की नींद गायब होगी, वहीं वकील, शिक्षक और पत्रकारों के साथ ही गरीबों को रहने के लिए एक घर मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

cm yogi in prayagraj
अधिवक्ता समागम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

प्रयागराज : संगम नगरी में अधिवक्ता समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में बाहुबलियों और माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाए. अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गई सरकारी जमीनों पर फ्लैट बनाकर वकीलों, शिक्षकों और पत्रकारों के साथ ही गरीबों को आवंटित किया जाए. सीएम योगी के इस ऐलान से वकीलों, पत्रकारों के साथ ही शिक्षकों में खुशी की लहर है. इस दौरान प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए किया बड़ा ऐलान.

'माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई जा रही सरकारी जमीन'
केपी कॉलेज में आयोजित अधिवक्ता समागम में सीएम योगी ने एलान किया कि माफियाओं, बाहुबलियों और हिस्ट्रीशीटरों के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीनों पर इमारत बनवाकर रहने को आशियाना दिया जाएगा. सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि माफियाओं के कब्जे से प्रदेश भर में सरकारी जमीन मुक्त करवाई जा रही है. इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में अब किसी भी माफिया के अंदर इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वो अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर बनी इमारत में दिए गए फ्लैट को वकील, पत्रकार या शिक्षक से जबरन खाली करा सकें.

'विकास प्राधिकरण बनवाएगा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग'
सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों के कब्जे से मुक्त करवाई गई सरकारी जमीन पर विकास प्राधिकरण मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाए और इन फ्लैटों को वकीलों, पत्रकारों के साथ ही शिक्षकों व गरीबों को आवंटित किया जाए. यही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इन सरकारी जमीनों पर जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनवाई जाए, उसे प्रशासन नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर बनवाकर आवंटन करे.

'गोरखपुर के साथ ही प्रयागराज में जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश'
मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने गोरखपुर के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए. इन जमीनों पर विकास प्राधिकरण नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर इमारत बनाकर फ्लैट आवंटित करें. इस दौरान सीएम ने कहा कि देश के हर नागरिक को अच्छे घर में रहने का अधिकार है. उसी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी के साथ ही देश भर में गरीबों को आवास की सुविधा दी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं को दिया भरोसा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी के वकीलों और न्यायपालिका को मजबूत बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है.

cm yogi in prayagraj
अधिवक्ता समागम में मुख्यमंत्री.

'अगले महीने तक आ जाएगी वैक्सीन'
मुख्यमंत्री पहुंचे तो थे अधिवक्ता समागम में, लेकिन इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के बारे में भी खूब चर्चा की. सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान बताया कि किस तरह से इस पूरे साल के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण किया है. उन्होंने यह भी बताया कि देश में यूपी सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य होने के बावजूद कोरोना वायरस से होने वाली मौत से लेकर कोरोना संक्रमण फैलने में दूसरे राज्यों के मुकाबले कम है. इसके साथ ही सीएम ने यह भरोसा दिया कि अगले महीने तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. यूपी सरकार वैक्सीन आने के साथ ही टीकाकरण करने की तैयारियों में पूरी तरह से जुटने की योजना बना चुकी है.

'सुनियोजित तरीके से किया जाएगा टीकाकरण'
सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीन आने के साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. जिस तरह से यूपी में एक टीम वर्क के साथ काम करते हुए कोरोना वायरस पर नियंत्रण किया गया है, उसी तरह से कोविड-19 का टीकाकरण भी सुनियोजित तरीके से किया जाएगा.

मुख्यमंत्री का प्रतीक चिह्न से हुआ स्वागत
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए अधिवक्ता समागम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए अधिवक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ का स्वागत प्रतीक चिह्न से हुआ और उसके बाद दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है.

सीएम योगी ने पुलिस के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचे. यहां उन्होंने 43 वाहनों में सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन किया. साथ ही 206 पब्लिक एड्रेस सिस्टम को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सीएम सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौजूद रहे. इस दोनों सिस्टम को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगाया गया है. सीएम योगी ने पुलिस लाइन में बटन दबाकर पहले तो पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उदघाटन किया, उसके बाद हरी झण्डी दिखाकर सर्विलांस वाहनों को रवाना किया. शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दो जगह आई ट्रिपल सी है. एक मेले में तो दूसरा पुलिस लाइन में. आज इसमें लगे 7 प्रिजन वैन और 36 गाड़ियों में सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है. ताकि बढ़ रहे अपराध पर तुरंत लोकेशन मिल सके और अपराध को रोका जा सके. इसके अलावा पुलिस के जवानों को 300 बॉडी वार्न कैमरा दिया गया है.

cm yogi in prayagraj
पब्लिक एड्रेस सिस्टम का सीएम ने किया उद्घाटन.

'बीजेपी के कारवां को कोई नहीं रोक सकता'
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष अनिल राजभर की मुलाकात पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मुलाकात से कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी के कारवां को अब कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है. चाहे कोई कितना भी दम लगा ले, 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. सारे विरोधी एक तरफ नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार एक तरफ. जंगल राज और गुंडाराज नहीं आने वाला है. जंगल राज जाने वाला है.

Last Updated :Dec 16, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.