ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, ठोस कचरा निस्तारण के लिए कैसे बढ़ाई जा रही क्षमता

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:17 AM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकायों में ठोस कचरे और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नाकाफी होने पर नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार यह बताए कि वह इन समस्याओं के निस्तारण के लिए निगमों को कैसे अपग्रेड कर रही है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नालों की सफाई में लगे कर्मचारियों को जीवन रक्षक उपकरण आदि मुहैया न कराने के मामले में सुनवाई करते हुए ठोस कचरा निस्तारण और नालों की सफाई की मौजूदा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. हाईकोर्ट ने कहा कि जो वर्तमान में व्यवस्था है, वह नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में ठोस कचरे और गंदे पानी के निस्तारण के लिए नाकाफी है. इसे अपग्रेड किए जाने की जरूरत है.

हाईकोर्ट ने इस पर सरकार का पक्ष जाना और कहा कि सरकार यह बताए कि वह इन समस्याओं के निस्तारण के लिए निगमों को कैसे अपग्रेड कर रही है. इसका वह रोडमैप तैयार कर अगली सुनवाई पर पेश करे. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 अगस्त तय की है. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश कुमार बिंदल और न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. कोर्ट ने नगर निगम प्रयागराज को इस संदर्भ में विशेष निर्देश दिया. सोमवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में डीएम संजय कुमार खत्री और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग पेश हुए थे.

न्यायमित्र राजीव लोचन शुक्ल ने हाईकोर्ट के पिछले आदेश का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि व्यवस्था नकाफी होने से बारिश शुरू होते ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ड्रेनेज सिस्टम पूरी और सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने प्रयागराज नगर निगम का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और विभू राय से कूड़ा निस्तारण प्रबंधन और नाला सफाई की क्षमता जानी और कहा कि यह तो नाकाफी है. इसे अपग्रेड किए जाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: कोर्ट के आदेश पर 12 करोड़ की अवैध शराब को किया नष्ट

हाईकोर्ट ने डीएम को इस संदर्भ में निगरानी करने और उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहर धार्मिक महत्व के हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिक दबाव है. इसलिए प्रबंधन सिस्टम को और अधिक व्यापक और अपग्रेड किए जाने की जरूरत है. हाईकोर्ट ने सरकार का पक्ष रख रहे अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह कचरा निस्तारण और गंदे पानी के निकासी के लिए की गई व्यवस्था की निगरानी कर रिपोर्ट तैयार करें और कोर्ट को प्रस्तुत करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.