ETV Bharat / state

पीड़ित महिला की नहीं हो रही सुनवाई, हाईकोर्ट ने एसएसपी और एसपी से मांगा हलफनामा

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:09 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High-Court)ने अलीगढ़ के एसएसपी और कासगंज के एसपी से हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने पूछा कि हर जगह से ठुकराई गई महिला की पुलिस मदद क्यों नहीं कर रही है.

हाईकोर्ट ने एसएसपी और एसपी से मांगा हलफनामा
हाईकोर्ट ने एसएसपी और एसपी से मांगा हलफनामा

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी अलीगढ़ और एसपी कासगंज से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और पूछा है कि हर तरफ से ठुकराई महिला याची को पुलिस परेशान क्यों कर रही है, जिस पति ने दहेज की लालच में उसे घर से बाहर कर दिया, पुलिस उसे जबरन उसी घर में क्यों भेज रही है, जहां उसकी जान को खतरा है.

कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को 9 जुलाई को हलफनामा दाखिल न करने की दशा में महानिबंधक के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है. हलफनामा दाखिल करने पर हाजिर नहीं होना होगा. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने दिया है.

याची का कहना है कि उसके भाइयों दिनेश,राजवीर,व,मामा फीलपांव, वीरेंद्र ने मिलकर अतेंद्र सिंह से शादी कराई. इसके बाद दहेज को लेकर पति और घर वाले प्रताड़ित करने लगे. 2मई 2021 को मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.वह भाइयों और मामा के घर गयी, लेकिन किसी ने उसे आश्रय नहीं दिया. ठुकराई याची अपने दोस्त मुकेश के घर कासगंज गई.

3 मई को अलीगढ़ के दावों थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस उसे अपने पति के साथ जबरन भेज रही है, जहां उसकी मौत हो सकती है. पति के साथ न जाने पर पुलिस परेशान कर रही है, जिसपर यह याचिका दायर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.