ETV Bharat / state

Up Assembly Election 2022: विधायक राजकुमार पाल बोले, काम पर मिलेगा जनता का वोट

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 1:43 PM IST

विधायक राजकुमार पाल.
विधायक राजकुमार पाल.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में घमासान जारी है. राजनीतिक दल के नेता जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लोक लुभाने वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की और आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही घमासान शुरू हो गया है. पार्टी के नेता अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच प्रतापगढ़ सदर से विधायक राजकुमार पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और विकास कार्यों की जानकारी दी.

अपना दल (एस) से विधायक राजकुमार पाल ने बताया कि पिछले साढे 4 साल में उन्होंने और उनकी पार्टी ने जनता के मुद्दों पर काम किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे. विपक्ष पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि जनता के वोट पाने के लिए पार्टियां ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं. हम वंचित सम्मेलन करेंगे.

जानकारी देते विधायक राजकुमार पाल.

विधायक राजकुमार पाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने धरातल पर जाकर काम किया है. चाहे स्वास्थ्य हो, बिजली हो, पानी की समस्या हो. सभी कमियों को दूर करने का काम हमने किया है. हम लोग सामाजिक न्याय की मांग कर रहे हैं. दलित समाज का कैसे भला हो. इस मुद्दे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और पूरा विश्वास है कि हमे जनता का समर्थन मिलेगा. प्रतापगढ़ जैसे छोटे से जनपद को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. सदर विधानसभा में कोहंडौर जैसी नवसिर्जित नगर पालिका की स्थापना किया. सदर ब्लॉक में नए भवन का निर्माण कराना है.

इसे भी पढे़ं - Up Assembly Election 2022: विधायक कमलेश सैनी से सीधी बात, बोलीं- चांदपुर की जनता को है बीजेपी पर विश्वास, मिलेगा वोट

Last Updated :Oct 16, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.