ETV Bharat / state

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, गैस कटर से काटकर निकाला गया इंस्पेक्टर का शव

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 4:59 PM IST

प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी (Inspector Amar Singh Raghuvanshi) की प्रतापगढ़ में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. इंस्पेक्टर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक

इंस्पेक्टर की मौत के बाद उनके बाद उनके भाई और अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया

प्रतापगढ़ः प्रयागराज के शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी का प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में इंस्पेक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर उनके शव को गाड़ी से बाहर निकाला. 3 घंटे बाद कार सवार युवक की इंस्पेक्टर के रूप में पहचान हुई तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र (ASP East Vidya Sagar Mishra) ने बताया कि अंतू कोतवाली के पारा मोड़ पर शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (Pratapgarh road accident) हो गया. रायबरेली के विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देने जा रहे इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की कार की टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई. हादसे के बाद इंस्पेक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह की मौत हो गई. इंस्पेक्टर के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांंच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अमेठी के गंगागंज निवासी मृतक इंस्पेक्टर के भाई राम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी शनिवार की सुबह कोर्ट में एविडेंस के लिए रायबरेली जा रहे थे. जहां भीषण कोहरे के बीच उनकी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर की तैनाती 3 से 4 माह पहले प्रयागराज कोतवाली में निरीक्षक के पद पर हुई थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. मृतक आश्रित कोटे पर अमर सिंह की तैनाती सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई थी. इंस्पेक्टर का एक बेटा और एक बेटी भी है. इंस्पेक्टर पत्नी बच्चों को लेकर लखनऊ में रहती है. परिजनों ने बताया की इंस्पेक्टर का प्रमोशन भी सीओ पद के लिए होने वाला था.


यह भी पढ़ें- आजमगढ़ डीएम के आदेश पर पूर्व मंत्री अंगद यादव की 40 लाख की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.