ETV Bharat / state

5 लाख का इनामी सपा नेता सभापति यादव भाई संग कोलकाता में गिरफ्तार, रिमांड लेने रवाना हुई UP पुलिस

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:26 AM IST

प्रतापगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी के नेता सभापति यादव व उसके भाई सुभाष यादव को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की कस्टडी लेने के लिए यूपी पुलिस कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी है.

सभापति यादव.
सभापति यादव.

प्रतापगढ़: जनपद के आसपुरा देवसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता सभापति यादव और उसके भाई सुभाष यादव को पश्चिम बंगाल के सियालदाह स्टेशन पर पुलिस ने धर दबोचा. इन दोनों की प्रतापगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी. जहां दोनों भाइयों पर पुलिस ने 5-5 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं, दोनों भाइयों को ट्रांजिंट रिमांड पर लाने के लिए प्रतापगढ़ से पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के बनौका निवासी दोनों सगे भाई सभापति और सुभाष यादव पर क्रमशः 45 और 28 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था, लेकिन वे लगातार चकमा देकर फरार थे.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह.

पिछले साल अगस्त में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान सभापति यादव और सुभाष यादव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हंगामा किया था और पुलिस पर भी पथराव किया था. जिसके बाद से दोनों भाई फरार चल रहे थे. पुलिस ने पहले दोनों भाइयों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था, लेकिन बाद में इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी न हो पाने के चलते सितंबर 2021 में पुलिस ने इनाम बढ़ा दिया और इनाम की राशि 5-5 लाख रुपये कर दिया गया. बनौका निवासी सभापति यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व प्रमुख पति रहा है जबकि उसका छोटा भाई सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत का सदस्य भी रहा है.

दोनों अपराधियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका है. इतना ही नहीं दोनों पर प्रतापगढ़ के साथ-साथ जौनपुर में भी दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस कोलकाता के सियालदाह के लिए रवाना हो चुकी है और जल्द ही दोनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद के सुनार वर्मा लूटकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.