ETV Bharat / state

नेपाल पुलिस की गोली मरने वाले दो भारतीय नागरिकों के परिवार को सपा देगी 1-1 लाख रुपये की मदद

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:30 PM IST

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली पुलिस की गोली से दो भारतीय नागरिकों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मृतक भारतीयों के परिवारीजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की थी. अब समाजवादी पार्टी के नेता कुलदीप भुल्लर को पीड़ित परिवारों तक राशि को पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ने चेक मुहैया करा दिए हैं.

नेपाल पुलिस
नेपाल पुलिस

पीलीभीत: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली पुलिस की गोली का शिकार हुए दो भारतीय नागरिकों के परिवारीजनों की सपा मदद करेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी नेता मृतकों के घर जाकर एक लाख की सहायता राशि सौंपेंगे. इस संबंध में सपा मुखिया ने जिले के पदाधिकारियों को सहायता राशि के चेक दे दिए हैं. पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा नेता कुलदीप भुल्लर ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

बता दें कि 4 मार्च की शाम को इंडो-नेपाल बार्डर पर पिलर संख्या 38 और 39 के बीच नेपाल पुलिस की गोली लगने से राघवपुरी टिल्ला नंबर 4 निवासी 26 वर्षीय गोविंदा सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि उसका साथी गुरुमेज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया था. जहां घटना के 1 महीने बाद इलाज के दौरान गुरुमेज की भी मौत हो गई थी. इन दोनों युवकों को नेपाल पुलिस ने तस्कर बताते हुए गोली मार दी थी. इस घटना के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों देशों की सीमा पर तनातनी रही थी, लेकिन बाद में मामला ठंढ़े बस्ते में चला गया.

जानकारी देते सपा नेता कुलदीप भुल्लर.

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मृतक भारतीयों के परिवारीजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की थी. अब समाजवादी पार्टी के नेता कुलदीप भुल्लर को पीड़ित परिवारों तक राशि को पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ने चेक मुहैया करा दिए हैं.

घर जाकर चेक सौंपेंगे समाजवादी नेता
सपा नेता कुलदीप भुल्लर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश यादव की ओर से पीड़ित परिवारों के लिए दिए गए चेक मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवारों के घर जाकर सौपेंगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता कुलदीप ने पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका था.इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढ़ें- नेपाल पुलिस की फायरिंग में पीलीभीत के युवक की मौत

इसे भी पढ़ें- नेपाल पुलिस की गोली से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.