ETV Bharat / state

आम के बाग में फंदे से झूलता मिला संविदा सफाई कर्मी का शव, सनसनी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:12 PM IST

बरेली जिले के एक आम के बगीचे में एक संविदा सफाई कर्मी का शव फंदे से झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फंदे से झूलता मिला संविदा सफाई कर्मी का शव
फंदे से झूलता मिला संविदा सफाई कर्मी का शव

बरेली : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सफाई कर्मचारी का शव पेड़ से लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीओ नवाबगंज मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का ही मामला मान रही है. हालांकि सीओ का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.


आपको बता दें यह पूरा मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धौंरा टांडा के वार्ड नंबर एक का है. यहां के निवासी व नगर पंचायत के संविदा सफाईकर्मी प्रेमराज उर्फ वेनशन (34) पुत्र विजेंद्र उर्फ मल्लू का शव, शनिवार सुबह कस्बे के समीप आम के बाग में एक पेड़ से लटका मिला. सुबह जब लोग खेतों की ओर गए तब शव को लटकता देख सन्न रह गए. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में थाना अध्यक्ष भोजीपुरा अजय कुमार चाहर व सीओ नवाबगंज दिलीप कुमार भी पहुंच गए. शव को पेड़ से उतारकर व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- 500 करोड़ की ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित पांच नटवरलाल गिरफ्तार


घटना के बारे में परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि मृतक प्रेमराज बहुत ही सरल स्वभाव व काफी होनहार था. वह अमरीश पूरी, सनी देओल अमिताभ जैसे अभिनेताओं की हूबहू आवाज निकाल लेता था. मृतक प्रेमराज की दो पुत्रियां और एक पुत्र है. वह वार्ड नंबर 1 के सभासद भाजपा नेता रामराज का चचेरा भाई था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति इफ्तिखार अहमद भी पहुंचे. मामले में एसएचओ भोजीपुरा अजय सिंह चाहर ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.