ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे बने अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:29 PM IST

अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त
अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

मुजफ्फरनगर के एक गांव में अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्त कर दिया. एक ग्रामीण ने रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया था.

मुजफ्फरनगर: जनपद के गांव निर्धना में रास्ते की जमीन पर एक ग्रामीण ने दीवारे बना कर टिन शेड डाल कर अवैध निर्माण किया हुआ था. जिसे जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर ध्वस्त करा दिया गया.

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निर्धना में गुरुवार को बुलडोजर के साथ राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई. टीम के साथ इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. एसडीएम सदर परमानंद झा के निर्देश पर गांव में चिह्नित अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. कुछ लोगों ने निर्धना निवासी फरागत के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने रास्ते की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है. कब्जे के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी.

ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम सदर ने जांच करा कर संबंधित भूमि पर बेदखली का आदेश दिया था. इस आदेश पर गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कानूनगो हितकर कुमार और लेखपाल शीतल की देखरेख में बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया. इस मामले में गांव वासियों का सहयोग रहा और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी जारी की किसी भी अवैध निर्माण की शिकायत पर जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया हुआ था. शिकायत के बाद अवैध कब्जे की जांच की गई. जांच में कब्जे की पुष्टि हुई. इसके बाद बुलडोजर चलवा कर हटवाया गया है. अब इस जमीन पर निर्माण कर आबादी बनाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा.

यह भी पढे़ं:Muzaffarnagar Court News:अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष की सजा

Last Updated :Apr 1, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.