ETV Bharat / state

पकौड़ी लाल के बयान पर सपा प्रवक्ता का पलटवार, बोले- सामाजिक न्याय के लिए जाति विशेष को गाली देना ठीक नहीं

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 4:38 PM IST

सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका.
सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका.

ब्राह्मण और ठाकुरों को गाली देते हुए अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कहीं भी कोई हिंसा या घृणा भरे व्यवहार की जगह नहीं है.

चंदौलीः अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सासंद ब्राह्मण और ठाकुरों को गाली देते हुए सुने जा सकते हैं. इस वीडियो ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने पलटवार करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के मायने ये नहीं है कि किसी जाति विशेष को गाली दीजिए. सार्वजनिक जीवन में कहीं भी कोई हिंसा या घृणा भरे व्यवहार की जगह नहीं है.

सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका.
सपा प्रवक्ता मनोज ने भगवान बुद्ध का उदाहरण देते हुए कहा, राजा के घर से निकलकर भगवान बुद्ध ने सबसे बड़े सामाजिक न्याय और सुचिता भरे जीवन पद्धति के विचार से दुनिया को अवगत कराया है. लेकिन सामाजिक न्याय की बात को लेकर कोई भी व्यक्ति विशेष जाति-धर्म को गाली दे, यह ठीक नहीं है. पकौड़ी लाल कोल भारतीय जनता पार्टी-अपना दल (एस) गठबंधन के सांसद है. उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए. इसे भी पढ़ें-सांसद पकौड़ी लाल के बिगड़े बोल: ब्राह्मण-ठाकुर को मंच से दी गाली, वीडियो वायरल


बता दें कि 18 अक्टूबर को पकौड़ी कोल मिर्जापुर में कोल समाज के नेता के श्रद्धांजलि सभा में अपनी महानता गिनाते हुए ब्राह्मण और ठाकुर समाज को गाली दी थी. भाषण के दौरान पकौड़ी लाल गाली बकते रहे और कोल समाज के समर्थक ताली बजाते रहे. मंच से सांसद ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हमें एक वोट से हराने के बाद हमने इनको मारने को लेकर कहा था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. पुलिस भी बीच में आ गई थी. जमकर बवाल हुआ, अंत में पुलिस को गोली चलाना पड़ी थी, तब जाकर मामला शांत हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.