ETV Bharat / state

हवाला के रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार, बिहार से फिरोजाबाद जा रहा था

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:14 AM IST

38 लाख 50 हजार के साथ युवक गिरफ्तार
38 लाख 50 हजार के साथ युवक गिरफ्तार

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक युवक को हवाला के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक बिहार के सहरसा से फिरोजाबाद जा रहा था.

चन्दौली : डीडीयू जंक्शन तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 38 लाख 50 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है.

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

दरअसल मंगलवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. शक होने पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास से भारी मात्रा नकदी बरामद हुई.

सहरसा से फिरोजाबाद जा रहा था व्यापारी

पूछताछ में युवक जीतू अग्रवाल ने बताया कि वह चूड़ी और चांदी का व्यापारी है. वह सहरसा (बिहार) से फिरोजाबाद जा रहा था. टैक्स से बचने के लिए हवाला के जरिये वह पैसा लेकर जा रहा था. वह ब्रह्मपुत्र मेल से डीडीयू जंक्शन पहुंचा, जहां से दूसरी ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था. इस बीच प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 4 पर वह गिरफ्तार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में जीआरपी इंस्पेक्टर ए के दुबे ने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक गिरफ्तार किया गया है. वह हवाला के जरिये पैसा लेकर जा रहा था. युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें - 'गणेश' की हुई कृपा, रिहा हुए मिट्ठू हाथी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.