ETV Bharat / state

चंदौली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शराब माफिया समेत कई अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:01 AM IST

liquor mafia in chandauli
शराब माफिया गिरफ्तार

यूपी के चंदौली में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन की तर्ज पर शराब माफियाओं समेत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब माफिया समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

चंदौली: सीएम योगी के ऑपरेशन क्लीन की तर्ज चन्दौली पुलिस भी सक्रिय हो गई. शुक्रवार को चन्दौली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधियों पर कार्रवाई की गई. इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार निवासी एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया. उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

दरअसल, मुगलसराय कोतवाली पुलिस मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एनएच-2 स्थित कटरिय पराग डेयरी के समीप 2 दो व्यक्ति कार से शराब की गाड़ी का इन्तजार कर रहे हैं. सूचना पर सक्रिय हुई मुगलसराय पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे. बदमाशों की गोली से पुलिस बाल-बाल बच गई.

जिसके बाद पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए दोबारा घेराबन्दी की और एक अभियुक्त अजय सिंह उर्फ अकेला को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिहार निवासी अजय सिंह के रूप में हुई जो शातिर किस्म का बदमाश है और बड़ा शराब माफिया है. ये पहले भी शराब तस्करी के आरोप में मुगलसराय व सैयदराजा पुलिस द्वारा जेल भेजा चुका है, जो कि हरियाणा से शराब मंगाकर बिहार में इसकी सप्लाई करता था.

वहीं चकिया पुलिस ने दो लोगों को अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किया है. जो मुसाखाड़ बंधी के पास चोरी से अवैध खनन कर रहे थे. इनके पास से खनन उपकरण भी बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों बुल्लू और चंद्रभान यादव अवैध खनन के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. इसके अलावा वन्य अधिनियम के तहत भी कई मामले दर्ज हैं.

वहीं अलीनगर पुलिस वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक वांछित अपराधी बृजेश यादव को बरहुली नहर के समीप से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.