लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का मेकओवर, मीना की जगह अनामिका चौधरी बनीं चंदौली की प्रभारी

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का मेकओवर, मीना की जगह अनामिका चौधरी बनीं चंदौली की प्रभारी
भाजपा ने अपने कई जिला प्रभारी बदले हैं. इस क्रम में चंदौली की प्रभारी अनामिका चौधरी(Anamika Chaudhary) को बनाया गया है. अनामिका के पहले यह जिम्मा मीना चौबे के पास था.
चंदौली : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है. नया जिला प्रभारी अनामिका चौधरी को बनाया गया है. अनामिका लंबे समय से संगठन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसके पहले उनको मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई थी.
मीना चौबे के कार्यकाल में बेहतर रहा पार्टी का प्रदर्शन
भाजपा की जिला प्रभारी मीना चौबे ने 2018 में कमान संभाली थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठजोड़ के बावजूद बेहतर प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को दोबारा सांसद बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. वहीं 2020 के पंचायत चुनाव में भी बड़ी सफलता मिली. जिला पंचायत सदस्य पद पर कम सदस्यों के निर्वाचन के बावजूद अध्यक्ष पद काबिज हुईं. इस चुनाव में सर्वाधिक 14 जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के थे, इसके बावजूद सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के परिवार को करारी शिकस्त मिली.
भाजपा ने नौ में से आठ ब्लॉकों पर किया था कब्जा
इसके अलावा 9 ब्लॉकों में आठ ब्लाकों पर कब्जा करके मीना ने पार्टी को मजबूत किया. सिर्फ पूर्व सांसद का रामकिसुन ही अपना गढ़ बचा सके. बाकी अन्य सभी सीटों पर सपा का किला ढह गया. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में भी चार सीटों में से तीन बीजेपी के खाते में आ गईं. अब पार्टी हाईकमान ने उनकी जगह पर अनामिका चौधरी को जिम्मेदारी सौंप दी है. देखने होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कितना सफल हो पाती हैं और संगठन को सशक्त करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
