ETV Bharat / state

अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं पहुंचना चाहिएः आनंदीबेन पटेल

author img

By

Published : May 18, 2022, 11:31 AM IST

Updated : May 18, 2022, 10:03 PM IST

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चंदौली के नौगढ़ पहुंचीं. यहां पर वनवासी बच्चों ने गीत गाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने मंच से संबोधित करते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

चंदौली: सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज चंदौली के नौगढ़ पहुंचीं. यहां पर वनवासी बच्चों ने गीत गाकर उनका स्वागत किया. नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर राज्यपाल ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. इस दौरान वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया. साथ ही नक्सल प्रभावित आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने व रेड क्रॉस सोसाइटी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया. राज्यपाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ में सरकारी योजनाओं संबंधी स्टाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक राइस की पैकेट को देखा और स्टाल पर उपस्थित लोगों से जानकारी ली.

राज्यपाल आनंदी पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

इसे भी पढ़े-रायबरेली पहुंचीं राज्यपाल, गांव वालों का जाना हाल

कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले क्वालिटी एजुकेशन और पौष्टिक आहार बच्चों तक पहुंचे, इस बात की जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय प्रशासन की है. राज्यपाल ने कहा कि गुजरात में भी वह लगातार वनवासी जनजाति के लोगों से मिलती रही हैं, और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर पहली बार वह इस तरह के कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं पहुंचे. इस पर काम होना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहा, वह बच गए. वहीं कमजोर स्वास्थ्य वाले संघर्ष करके अब हमारे बीच नहीं रहे. ऐसे में हमको सीख लेनी चाहिए कि किस तरह अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें. उन्होंने कहा कि गर्भाशय कैंसर एक बड़ी महामारी के रूप में सामने आया है. जिसकी वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने आग्रह किया कि 9 वर्ष से लेकर के 16 साल तक के बच्चों को गर्भाशय कैंसर की वैक्सीन जरूर देनी चाहिए. इसको लेकर स्वदेशी वैक्सीन पर भी काम चल रहा है. माना जा रहा है कि वह 10 अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

इस दौरान राज्यपाल ने 145 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और खेलने से संबंधित एक किट भी बांटी. टीबी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य किट दिया. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं संबंधी प्रमाण पत्र का वितरण किया. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजदरी रेस्ट हाउस पहुंची, जहां उन्होंने लंच किया. साथ ही नौगढ कि वादी में फैले राजदारी देवदारी जल प्रपात के मनोरम दृश्य का नजारा देखा. इस दौरान उन्होंने जलप्रपात का लुत्फ उठाते हुए फोटो शूट भी कराया. साथ ही इसके पर्यटन के क्षेत्र में डेवलपमेंट किए जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

Last Updated :May 18, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.