ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालय पर लहर रहा भाजपा का झंडा, बसपा प्रत्याशी ने जताई आपत्ति

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:11 PM IST

ETV BHARAT
प्राथमिक विद्यालय

चंदौली के प्राथमिक विद्यालय पर भाजपा का झंडा लहरा है. बसपा प्रत्याशी अमित यादव ने कहा कि भाजपा की सोच इतनी गिर गयी है कि जहां धर्म का ध्वज लहराना चाहिए, उस मंदिर पर भाजपाइयों ने पार्टी का झंडा लहराकर अपनी छोटी सोच व अधर्मी होने का परिचय दिया है.

चंदौलीः जनपद को ओनवाल प्राइमरी विद्यालय पर भाजपा का झंडा लहरा रहा है. बसपा से सैयदराजा प्रत्याशी अमित यादव ने झंडे को लेकर निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी व सकलडीहा कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.

बसपा प्रत्याशी अमित यादव ने आरोप लगाया है कि ओनावल प्राथमिक विद्यालय के भवन, टंकी व विद्यालय की दीवार पर भाजपा के झंडे लहराते नजर आ रहे हैं. साथ ही परिसर में स्थित मंदिर पर भाजपा का झंडा लगाया गया है. ये सभी सम्पत्ति सार्वजनिक है, जिससे एक पार्टी के प्रभुत्व को पुलिस- प्रशासन व पर्यवेक्षक की मौजूदगी व सक्रियता के बावजूद कायम रखा गया है. उल्लेखनीय है कि यह वही विद्यालय जहां 7 मार्च को मतदान भी होना है. ऐसे में यहां किसी एक पार्टी का झंडा फहराना पूरे प्रशासनिक तंत्र व पुलिस की शुचिता पर सवाल खड़े करता है.

यह भी पढ़ेंः काशी में दांव पर बीजेपी की साख, क्या फिर से कर पाएगी क्लीन स्वीप?

अमित यादव लाला ने कहा कि भाजपा की सोच इतनी गिर गयी है कि जहां धर्म का ध्वज लहराना चाहिए, उस मंदिर पर भाजपाइयों ने पार्टी का झंडा लहराकर अपनी छोटी सोच व अधर्मी होने का परिचय दिया है. ऐसे लोगों का किसी भी धर्म संप्रदाय से कोई वास्ता सरोकार नहीं है, इनसे मतदाताओं को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. जो लोगों की धार्मिक भावना को अपने कृत्य से बार-बार आहत करते हैं.

अमित यादव लाला ने जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक व स्थानीय पुलिस से मांग की है कि तत्काल विद्यालय के भवन, चहारदीवारी व टंकी के साथ-साथ मंदिर से भाजपा का झंडा व स्टिकर हटाया जाय अन्यथा बसपा के प्रतिकार को झेलने के लिए तैयार रहे.


सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की शुचिता के साथ किसी भी दल या प्रत्याशी द्वारा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निर्वाचन आयोग के नियमों के खिलाफ जाकर किसी भी दल का झंडा व स्टीकर सरकारी भवन पर लगा है. उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने की कार्रवाई पुलिस तत्काल करेगी. ताकि लोगों का पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग पर भरोसा मजबूत हो. निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार सक्रिय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.