ETV Bharat / state

पुलिस ने पति पर नहीं की कार्रवाई तो महिला ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:02 PM IST

पीड़ित महिला.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिला ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया, लेकिन पुलिस इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मुरादाबाद: प्रदेश सरकार भले ही घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने का दावा करती हो, लेकिन हकीकत इस दावे से कोसों दूर नजर आती है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है. यहां एक महिला ने पति पर प्रताड़ना और पुलिस पर पति से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि तीन बेटियों के जन्म से नाराज पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग से भी मामले की शिकायत की है.

महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु.

राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार-

  • मुरादाबाद के लाजपतनगर मोहल्ले में रहने वाली शेफाली अग्रवाल की शादी 18 साल पहले बिजनौर जनपद के रहने वाले मुकुल अग्रवाल से हुई थी.
  • परिजनों के मुताबिक शुरुआत में ससुराल में सब कुछ सामान्य था, लेकिन शादी के एक साल बाद शेफाली ने एक बच्ची को जन्म दिया.
  • बच्ची के जन्म के बाद पति मुकुल उससे दूरी बनाने लगा. शेफाली की पहली बेटी दिव्यांग थी और काफी इलाज के बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ.
  • शेफाली ने इसके बाद दो और बच्चियों को जन्म दिया, जिससे मुकुल उसको ताने देने लगा और मारपीट करने लगा.
  • परिजनों ने समझौता करने के एवज में मुकुल की मांग अनुसार पैसा भी दिया, लेकिन मुकुल पैसा लेने के बाद भी शेफाली को अपने पास रखने को तैयार नहीं हुआ.
  • शेफाली ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन मुकुल ने शेफाली के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
  • खुद को न्याय न मिलते देख अब शेफाली ने राष्ट्रपति से न्याय न मिलने के चलते अपनी बेटियों संग इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.
Intro:एंकर: मुरादाबाद: प्रदेश सरकार भले ही घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने का दावा करती हो लेकिन हकीकत इस दावे से कोसों दूर नजर आती है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है जहां एक महिला ने पति पर प्रताड़ना और पुलिस पर पति से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.महिला का आरोप है कि तीन बेटियों के जन्म से नाराज पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग से भी मामले की शिकायत की जिसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. अधिकारी जल्द मामले में कार्रवाई का दावा कर रहें है लेकिन कैमरे के सामने बयान देने से बच रहें है.


Body:वीओ वन: मुरादाबाद के लाजपतनगर मौहल्लें में रहने वाली शेफाली अग्रवाल की शादी अट्ठारह साल पहले बिजनौर जनपद के रहने वाले मुकुल अग्रवाल से हुई थी. परिजनों के मुताबिक शुरुआत में ससुराल में सब कुछ सामान्य था लेकिन शादी के एक साल बाद शेफाली ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद पति मुकुल उससे दूरी बनाने लगा. शेफाली की पहली बेटी दिव्यांग थी और काफी इलाज के बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ. शेफाली ने इसके बाद दो और बच्चियों को जन्म दिया जिसके बाद मुकुल उसको ताने देने लगा और मारपीट करने लगा. परिजनों ने समझौता करने के एवज में मुकुल की मांग अनुसार पैसा भी दिया लेकिन मुकुल पैसा लेने के बाद भी शेफाली को अपने पास रखने को तैयार नहीं हुआ. शेफाली ने पुलिस में शिकायत की लेकिन मुकुल ने शेफाली के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.खुद को न्याय न मिलते देख अब शेफाली ने राष्ट्रपति से न्याय न मिलने के चलते अपनी बेटियों संग इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.
बाईट: शेफाली: महिला
वीओ टू: पति-पत्नी के बीच शुरू हुए इस झगड़े में शेफाली का आरोप है कि उसके पति अपने रसूख के दम पर अधिकारियों को प्रभावित करते है और पुलिस उसकी शिकायत को दरकिनार कर रहीं है. अपनी तीन बेटियों के साथ मायके में रह रहीं शेफाली अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. शेफाली द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. शेफाली की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की सक्रियता के बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी आनन- फानन में शेफाली से जुड़े मामलों की फाइल खंगालनी शुरू कर दी है. शेफाली के मुताबिक उसके पति गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण करवाते थे और कोख में पल रहीं बच्चियों को मारने का दबाव बनाते थे.
बाईट: शेफाली: महिला


Conclusion:वीओ तीन: राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद पुलिस अधिकारियों ने शेफाली से मुलाकात की और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने बयान देने से बच रहीं है और जांच के बाद बयान देने की बात कह रहीं है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.