ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अवैध सबंध के चलते प्रेमी ने महिला के पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:44 PM IST

etv bharat
मुरादाबाद में युवक की हत्या.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमी ने महिला के पति की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध सबंध थे, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया.

मुरादाबाद: कुंदरकी थाना क्षेत्र में अवैध सबंध के चलते प्रेमी ने महिला के पति की हत्या कर दी. रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से हत्या के बाद लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है.

जानकारी देते कार्यवाहक एसपी सतीश चंद्र.

जानें पूरा मामला

  • मामला मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है.
  • 14 नवंबर को इलाके में एक शव मिला था.
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध सबंध थे.
  • पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने पहले उसे शराब पिलाई.
  • नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ मिलकर जूते के फीते से उसका गला घोट दिया.
  • पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया.
  • हत्या के बाद प्रेमी उसका सामान लेकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

14 नवंबर को कुंदरकी में एक शव खेत में पड़ा मिला था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के बाद लूटा गया सामान भी बरामद किया है.
- सतीश चंद्र, कार्यवाहक एसपी देहात

इसे भी पढ़ें- बोली बेटी-पानी पिला दो फिरा मार देना, इतने पर भी नहीं माना पिता

Intro:एंकर:- महिला से अवैध संबंध के चलते बदमाश ने महिला पति की शराब पिलाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया समान भी बरामद कर लिया गया. बदमाशों ने जूते के फीते से गला घोटने के बाद मृतक के चेहरे को ईट से कुचल दिया था. मृतक और बदमाश आपस मे अच्छे दोस्त थे.


Body:वीओ:- मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र ग्राम तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा मैं रहने वाले हर ज्ञान की 14 नवंबर हत्या कर शव एक खेत में फेंक दिया था. जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. हरज्ञान ई रिक्शा चलाता था हत्यारे सुफियान के खेत के पास हरज्ञान का भी खेत था. जो उसने काफी समय पहले बेच दिया था. हरज्ञान की पत्नी और कुछ महिलाएं अक्सर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत के पास आती थी. जहां सुफियान की नजर हरज्ञान की पत्नी पर पड़ गयी. सुफियान पहले भी एक दो बार हर ज्ञान की पत्नी से मिल चुका था. हर ज्ञान की पत्नी से बातचीत भी होना शुरू हो गई थी. सुफियान ने हरज्ञान से दोस्ती बढ़ाई और अपने साथ उस को शराब पिलाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे हरज्ञान को अपनी पत्नी पर शक होने लगा और इस बात को लेकर कई बार पत्नी के साथ झगड़ा भी हो गया था. जब यह बात सुफियान को पता चली तो सुफियान ने हरज्ञान को रास्ते से हटाने के लिए 14 नवंबर बृहस्पतिवार के दिन योजना के अनुसार अपनी एक दोस्त अरबाज के साथ कुंदरकी की एक देसी शराब की दुकान पर लाने के लिए कहा. देसी शराब की दुकान पर सुफियान व संदीप पहले से ही इंतजार कर रहे थे. शराब की दुकान पर पहले सभी लोगों ने शराब पी जब हर ज्ञान पूरी तरीके से नशे में हो गया तो उसको उसी के रिक्शा में बैठा कर थोड़ी आगे ले गए. ई-रिक्शा सड़क से नीचे खेतों की ओर मोड़ दी खेत के पास पहुंचकर हरज्ञान को खींचकर खाली खेत में ले गए. जूते के फीते निकालकर हरज्ञान का गला घोट कर हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए हरज्ञान के चेहरे को ईटों से कुचल दिया गया. वहां से एक गन्ने की खेत में ले जाकर हरज्ञान के शव को फेंक दिया. हरज्ञान के पास से एचएमटी घड़ी आधार कार्ड और ई रिक्शा सुफियान और उसके साथी साथ ले गए. थोड़ी आगे जाने के बाद जब ई रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई तो ई रिक्शा साइड में एक खेत में खड़ी कर कर वह लोग फरार हो गए. 15 नवंबर को करीब साढ़े बारह बजे खेत पर काम करने गए एक व्यक्ति ने हरज्ञान के शव को देखा और गांव में आकर सूचना दी. खेत मे शव होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी. हत्या के 16 दिन बाद पुलिस ने हत्या करने वाले सुफियान, संदीप और अरबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


Conclusion:वीओ:- कार्यवाहक एसपी देहात सतीश चंद्र ने बताया कि 14 नवंबर को कुंदरकी में एक शव खेत मे पड़ा मिला था. जिसकी पहचान हरज्ञान के रूप में हुई. हत्या करने वाले तीन हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी से बदमाश सुफियान से अवैध संबंध थे जिसकी वजह से मृतक की हत्या कर दी गयी. मृतक की हत्या गला घोटकर की गई. जो समान मृतक के पास से हत्यारे लेकर गए थे वह भी बरामद कर लिया गया है.

बाइट :- कार्यवाहक एसपी देहात सतीश चंद्र

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.