ETV Bharat / state

राहुल गांधी दाढ़ी ट्रिम कराने जिस कुर्सी पर बैठे, उस पर बैठने को लगी ग्राहकों की कतार, नाई की किस्मत खुली - RAHUL GANDHI BARBER

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:08 AM IST

Updated : May 16, 2024, 12:33 PM IST

यूपी में इन दिनों लोकसभा चुनाव पूरे उफान पर है. रोज नेताओं के नए-नए अंदाज सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया है. इसमें वह एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहे थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाई की दुकान पर ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ने लगी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

rahul gandhi viral photo
rahul gandhi viral photo (photo credit: social media)

हैदराबाद/रायबरेली: रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी का एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक नाई से अपनी दाढ़ी सेट करवा रहे हैं. बाद में पता चला कि यह फोटो रायबरेली के लालगंज के एक नाई की दुकान की है. यह फोटो वायरल होने के बाद इस नाई की लाटरी लग गई है. उसकी दुकान पर ग्राहकों की बेतहाशा भीड़ बढ़ गई है. जिस कुर्सी पर राहुल गांधी बैठे थे उस पर बैठने की होड़ सी मच गई है. ग्राहकों की कतारें लग रहीं हैं. नाई के पास वक्त नहीं बच पा रहा है.

दरअसल, राहुल गांधी रायबरेली सीट पर प्रचार के लिए बीते दिनों रायबरेली आए थे. बीते सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकले ही थे कि अचानक उनका काफिला लालगंज के एक सैलून के बाहर रुक गया. इस सैलून का नाम था न्यू मुंबा देवी सैलून. राहुल गांधी एसपीजी के सुरक्षा घेरे में उतरे और दुकान के भीतर चले गए. दुकान पर मौजूद नाई मिथुन अचानक राहुल गांधी को सामने देखकर हक्का-बक्का रह गया. उसे थोड़ी देर के लिए तो खुद पर विश्वास ही नहीं हुआ.

राहुल गांधी ने प्यार से उससे कहा कि मेरी दाढ़ी सेट कर दोगे. इस पर उसने राहुल गांधी को कस्टमर वाली कुर्सी पर बैठाया और धीरे-धीरे दाढ़ी सेट करने में जुट गया. वहीं उसकी दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोग मिथुन के साथ राहुल गांधी की फोटो लेने लगे. वहीं मिथुन इस डर के साथ दाढ़ी सेट करता रहा कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए.

करीब 20-25 मिनट के बाद जब उसने दाढ़ी सेट कर दी तो राहुल गांधी उठे और प्यार से उसके कंधे पर हाथ रखकर दाढ़ी को निहारा और मुस्कारते हुए उसके काम को इशारों में अच्छा बताया. इसके बाद राहुल गांधी ने उसके कंधे पर हाथ रखा और जेब से 500 रुपए का नोट निकालकर थमा दिया. इसके बाद वह रवाना हो गए. राहुल गांधी के जाने के बाद मिथुन की तो मानो लाटरी ही लग गई.

'अब तो हर दिन ही संडे है'
मिथुन कहते हैं कि राहुल गांधी का दुकान पर आना अकल्पनीय था. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसका फोन घनघनाने लगा. इतने फोन आए कि मोबाइल बंद करना पड़ा. उसने बताया कि राहुल गांधी की दाढ़ी ट्रिम करने के बाद दुकान पर भीड़ बढ़ गई गई है. अब तो हर रोज संडे जैसे ग्राहक मिल रहे हैं. पहले जहां सामान्य दिनों में 10 से 15 और संडे वाले दिन 30-40 ग्राहक आते थे, अब 30-40 ग्राहक तो दोपहर तक ही आ जाते हैं. काम काफी बढ़ गया है. बता दें कि लालगंज से 16 किमी दूर सरेनी कस्बे के पास बरदरा गांव के रहने वाले मिथुन बेहद खुश हैं.

ये भी पढे़ंः मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-पीएम मोदी जितना राहुल-सोनिया और मुझे गाली देते हैं, उतना तो राम का नाम भी नहीं लेते

ये भी पढ़ेंःबैटल ऑफ अमेठी-रायबरेली: दिन रात जुटीं प्रियंका गांधी, 2 पूर्व CM सहित दर्जन भर दिग्गज नेता भी लगे; आज पहुंच रहे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Last Updated : May 16, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.