ETV Bharat / state

मिर्जापुर के कालिखोह मंदिर में दुकान से प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:01 PM IST

दुकान से प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीट दिया.
दुकान से प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीट दिया.

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी गई. घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है.

दुकान से प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीट दिया.

मिर्जापुर : बिहार से कुछ श्रद्धालु कालिखोह मंदिर में रविवार काे मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दुकान से प्रसाद नहीं लेने पर दुकानदारों ने उनकी पिटाई कर दी. मारपीट में 4 श्रद्धालु घायल हो गए. नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार कराया गया. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने हर दिन हजारों की संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद कालिखोह मंदिर पहुंचे 4 श्रद्धालुओं को स्थानीय दुकानदारों ने पीट दिया. इससे वे घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लहूलुहान श्रद्धालुओं को विंध्याचल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

बिहार के सासाराम जिले के गढ़नोखा गांव के रहने वाले सोनू कुमार परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आए थे. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के दौरान कालीखोह मंदिर परिसर में जिला पंचायत के वाहन स्टैंड पर वाहन स्टैंड का पर्ची ली. आरोप है कि वहां जब चार पहिया गाड़ी खड़ी करने लगे तो दुकानदार ने प्रसाद लेने की बात कही. इस पर श्रद्धालुओं ने कहा कि बिना प्रसाद के दर्शन करना है. इससे नाराज दुकानदार ने वाहन हटाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते सभी दुकानदारों ने एकजुट होकर श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी.

मारपीट में सोनू कुमार, रामू कुमार अमित कुमार व बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची 112 पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. थाना विंध्याचल प्रभारी अतुल राय ने बताया कि दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. श्रद्धालुओं की तहरीर पर 2 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : विंध्याचल धाम में बिहार से दर्शन करने आए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.