ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिंदा मानकर बेटी की लाश के साथ एक महीने से रह रहा था रिटायर्ड इंस्पेक्टर

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

घर से शव को बाहर निकालते लोग.

जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी के शव को एक महीने से इस उम्मीद में घर में रखे हुए था कि शायद उसकी बेटी जिंदा है. पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिर्जापुर: जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी मृत बेटी को जिंदा मानकर शव को एक महीने से घर में रखे हुए था. बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस ने की. रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार रिटायर्ड इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी अर्ध विक्षिप्त हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

जानें क्या है मामला

  • मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के हयात नगर इलाके का है.
  • रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिलावर खान ने अपनी बेटी की मौत के बाद शव को एक महीने घर में इस उम्मीद से छुपाकर रखा था कि उसकी बेटी जिंदा है.
  • दिलावर खान के घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पहली बार जब पुलिस दिलावर खान के घर जांच करने पहुंची तो उन्होंने पुलिस को जांच नहीं करने दिया.
  • घर से तेज बदबू आने पर मोहल्ले वालों ने फिर पुलिस से शिकायत की.
  • दोबारा पुलिस जब जांच करने पहुंची तो दिलावर खान के बेटे भी वहां मौजूद थे.
  • उनके बेटों ने यह स्वीकार किया कि घर में बहन जीनत खान का शव है.
  • शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • एक महीने तक घर में शव पड़ा रहने के कारण पूरी तरह से गल चुका था.
  • पड़ोसियों का कहना है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी को अक्सर मारता पीटता था.
  • उसके चीखने की आवाज मोहल्ले में सुनाई पड़ती थी.
  • हालांकि रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी की मौत के बाद शव को करीब एक महीने से घर में रखे हुए था. रमजान के समय घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पहली बार पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया गया. जब रिटायर्ड इंस्पेक्टर के परिजन घर आए तो पुलिस दलबल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लिया. परिजनों का कहना है कि दोनों अर्ध विक्षिप्त थे, इसलिए छुपा कर रखा था. मामले की जांच की जा रही है.

-प्रकाश स्वरूप पांडेय, एएसपी

Intro:रिटायर स्पेक्टर के घर से मिला उनकी लड़की का शव पिछले 1 महीने से मृत लड़की को जिंदा मानकर शव को घर में रखा था बदबू आने पर पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने की जांच तो बरामद हुआ लड़की का शव पुलिस के अनुसार रिटायर इस्पेक्टर उनकी पत्नी है अर्ध विक्षिप्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कटरा कोतवाली के हयात नगर इलाके की घटना।


Body:मिर्जापुर में एक रिटायर स्पेक्टर दिलावर खान ने अपनी लड़की की मौत के बाद उसके शव को 1 महीने तक घर में इस उम्मीद में छुपा कर रखा था कि लड़की उनकी जिंदा है हालांकि घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामला कटरा कोतवाली के हथिया पाठक का है जहां रिटायर स्पेक्टर दिलावर अपनी पत्नी और लड़की के साथ रहते थे पिछले 1 महीने से इस घर से बदबू आने पर पुलिस को जानकारी दी गई जब मौके पर पुलिस पहुंची तो रिटायर स्पेक्टर ने जांच नहीं करने दिया लिहाजा पुलिस बैरंग वापस लौट आई आज एक बार फिर घर से तेज बदबू की शिकायत पर पुलिस घर पहुंची तो बाहर से आए रिटायर स्पेक्टर के लड़कों ने स्वीकार किया कि घर में बहन जीनत खान की लाश है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शव पूरी तरह से गल चुका है।पड़ोसियों का कहना है कि रिटायर इंस्पेक्टर अपनी बेटी को अक्सर मारता पीटता था उसके चीखने की आवाज मोहल्ले में सुनाई पड़ती थी पिटाई के दौरान और रोते हुए कहती थी कि पापा मत मारो लगभग 1 महीने से ज्यादा हो गया है यहां बदबू आ रहा है पुलिस से शिकायत की गई थी पुलिस एक बार आई थी लौट गई थी दोबारा आई थी लौट गई थी आज फिर एक बार आई है तब जाकर लाश मिली है किस लिए दिलावर मारा अपनी बेटी को यह तो हम लोग नहीं बता सकते।

Bite-तसबीन बेगम -मुहल्ले वाले
Bite- अख्तर -मुहल्ले वाले



Conclusion:वहीं पुलिस का कहना है कि रिटायर स्पेक्टर अपनी लड़की की मौत के बाद उसके शव को करीब 1 महीने से घर में इस उम्मीद से इसे रखा था उसकी लड़की जिंदा है रमजान के समय घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया था उस समय पुलिस पहुंची थी घर में घुसने तक नहीं दिया गया था दिलावर के बेटे के घर आने पर मामले की जानकारी पुलिस को मिली तब दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया बेटों का कहना है दोनों अर्ध विक्षिप्त है इसलिए छुपा कर रखे थे जिंदा समझकर फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल उठता है डेढ़ माह से मुर्दा बन चुकी बिटिया के लाश को वृद्ध मां बाप दिन-रात देखते कैसे रह गए बेटों के घर आने पर क्यों खुला राज।

Bite-प्रकाश स्वरूप पांडेय-अपर पुलिस अधीक्षक नगर

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated :Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.