ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम में खुलासाः साध्वी भूज्योति के शव पर लगया था केमिकल, अब परिजनों का होगा DNA टेस्ट

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:26 PM IST

साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका
साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका

मिर्जापुर में निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका के परिजनों का पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी. क्योंकि, साध्वी के शव पर ममीफिकेशन (शव को खराब होने से बचाने के लिए लेप लगाने) की जानकारी मिली है.

साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका के परिजनों का होगा डीएनए टेस्ट

मिर्जापुर: निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट में मिले शव की पहचान के लिए साध्वी के परिजनों का डीएनए कराया जाएगा. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साध्वी के परिजन महाराष्ट्र में रहते हैं, उन्होंने अदलहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट में 22 जून को बंद कमरे में साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका का शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम में पता चला कि शव पर कुछ लेप लगाकर ममीफिकेशन किया गया है. इसीलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू बनारस भेजा गया. बीएचयू डॉक्टरों ने शव में केमिकल लेप इत्यादि होने की जानकारी दी है. जिसका नमूना लैब में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

वहीं, शव साध्वी का ही है, इसकी पहचान के लिए साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका के महाराष्ट्र से आए परिजनों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल ले लिया है. जिससे पता चल सके की शव किसका है. क्योंकि शव मिलने के एक महीने पहले से साध्वी लापता थी. बीएचयू में शव को केमिकल में सुरक्षित रखा गया है. इसी के साथ महाराष्ट्र से आए साध्वी के परिजनों ने कलावती नाम की महिला पर अशंका जताते हुए तहरीर दी है. जिस पर थाना अदलहाट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की साध्वी का शव बाहर से बंद और पीछे से खुले कमरे में मिला था. साध्वी भूज्योति बीते 25 दिनों से लापता थी. कमरे से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की स्थापना स्वामी वामनानंद ने की थी. इनके पास ट्रस्ट के नाम से एक बड़े क्षेत्र की जमीन थी. साध्वी भूज्योति वामनानंद की शिष्या थीं. करीब 12 साल पहले स्वामी वामनानंद का निधन हो गया था. निधन से पहले ही स्वामी वामनानंद ने ट्रस्ट की संपत्ति अपनी शिष्या साध्वी भूज्योति के नाम कर दी थी. करोड़ों रुपये की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी. जिस पर विवाद चल रहा था. आशंका जाहिर की जा रही है कि भूमाफियओं ने ही साध्वी को मौत के घाट उतारा है.


यह भी पढे़ं: मिर्जापुर में बंद कमरे में मिला साध्वी भूज्योति का शव, करोड़ों की संपत्ति की थीं मालकिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.