ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बंद कमरे में मिला साध्वी भूज्योति का शव, करोड़ों की संपत्ति की थीं मालकिन

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 8:45 AM IST

गुरुवार को मिर्जापुर के निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका का शव उनके कमरे से मिला. साध्वी ट्रस्ट की मालकिन थीं. उनके नाम पर ट्रस्ट की करोड़ों रुपये की जमीन थी.

Nishkam Sewa Ashram Trust
Nishkam Sewa Ashram Trust

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह

मिर्जापुर: जिले के निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की साध्वी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. साध्वी बीते 25 दिनों से लापता थी. कमरे से दुर्गंध आने पर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो कमरा बाहर से बंद था. पुलिस टीम ताला तोड़कर अंदर पहुंची, तो देखा कि साध्वी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि साध्वी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थीं. ऐसे में उनकी हत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.

Nishkam Sewa Ashram Trust
साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका (फाइल फोटो)

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर गांव में निष्काम सेवा आश्रम स्थित है. साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका यहां आश्रम में अकेली रहती थीं. वह करीब 25 दिन से किसी को नहीं दिखी थीं. उनका मोबाइल भी बंद था. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रस्ट की मालिकन साध्वी भूज्योति के कमरे से बदबू आ रही है और खिड़की से दिखाई दे रहा है कि वह अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी हुई हैं. इसके अलावा कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला बंद है.

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उनकी मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. कमरे में साधवी मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थीं. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका सामने आ रही है.

बता दें कि निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की स्थापना स्वामी वामनानंद ने किया था. इनके पास ट्रस्ट के नाम से एक बड़े क्षेत्र की जमीन थी. साध्वी भूज्योति वामनानंद की शिष्या थीं. करीब 12 साल पहले स्वामी वामनानंद की निधन हो गया. निधन से पहले ही स्वामी वामनानंद ने ट्रस्ट की संपत्ति अपनी शिष्या साध्वी भूज्योति के नाम कर दी थी.

वामनानंद की मौत के बाद साध्वी भूज्योति करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई. बीते समय आश्रम की कुछ जमीन रोड में भी अधिग्रहित हुई थी, जिसके मुआवजे के रूप में उन्हें एक बड़ी धनराशि मिली थी. कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही आश्रम की जमीन पर भू-माफिया की नजर जमी हुई थी. आश्रम की लगभग 2 बीघा जमीन, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये हैं, उसको लेकर भू-माफिया से न्यायालय में उनका विवाद भी चल रहा था. इस बीच साध्वी ने कई बार अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी.

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के अलावा सीओ चुनार उमाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय चौरसिया, अहरौरा थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, जमालपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज नरायनपुर राकेश राय, डॉग स्क्वायड टीम, एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कार के पायदान ने खोला हत्या का राज, पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Last Updated : Jun 23, 2023, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.