सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार की मां पर किया चापड़ से वार, फायरिंग करते हुए फरार

सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार की मां पर किया चापड़ से वार, फायरिंग करते हुए फरार
मिर्जापुर में पान के दुकानदार और उसकी मां पर बदमाशों ने चापड़ से हमला (Chapar attack in Mirzapur) कर दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
मिर्जापुर: जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की शाम एक दुकानदार को बदमाशों को सिगरेट न देना मंहगा पड़ गया. बदमाशों ने दुकानदार और उसकी मां पर चापड़ से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे स्थित अटल चौराहा के पास का है. यहां चौराहे पर कमलेश बिंद मछली और पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. शुक्रवार की शाम उनकी दुकान पर कुछ बदमाशों ने सिगरेट मांगा. कमलेश ने सिगरेट देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज बदमाश ने दुकानदार कमलेश की पिटाई करने लगा. कमलेश को बचाने उनकी मां गुड्डी दौड़ पड़ी. इस दौरान बदमाश ने चापड़ उठाकर कमलेश की मां गड्डी पर कई वार कर दिया. इस हमले में गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
मामले की जानकारी पर सीओ मनोज कुमार गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंन घटनास्थल का निरीक्षण का आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया की मछली और पान की दुकान चलाने वाले कमलेश बिंद पर कुछ लोगों से सिगरेट मांगने पर विवाद हो गया. इस दौरान बदमाशों ने उनकी मां पर मछली काटने वाल चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
