ETV Bharat / state

मेरठ में महिलाओं से अभद्र व्यवहार, विरोध करने पर हुई हाथापाई

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:10 AM IST

मेरठ में महिलाओं से अभद्र व्यवहार
मेरठ में महिलाओं से अभद्र व्यवहार

मेरठ में महिलाओं के साथ कुछ स्थानीय युवकों के अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है. चश्मदीदों की मानें तो जब महिलाओं ने युवकों के गलत व्यवहार का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. उक्त घटना में महिला समेत चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

मेरठ: मेरठ में शनिवार देर रात को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने को पहुंची महिलाओं के साथ कुछ स्थानीय युवकों ने छेड़छाड़ (molesting women) की, लेकिन जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की. वहीं, आरोपितों पर महिलाओं संग मारपीट करने का भी आरोप है. इधर, इस घटना में महिला समेत चार लोगों के जख्मी (injured) होने की भी सूचना है.

दरअसल, पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना (Lisadi Gate Police Station) क्षेत्र की है, जहां के निवासी सलमान के 11 वर्षीय बेटे सुभान की अकीके का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं, इस कार्यक्रम में रिश्तेदारों की महिलाएं शामिल होने को आई थी.

वहीं, 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होने को आई महिलाओं के साथ पड़ोस के युवकों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. लेकिन जब सलमान ने पड़ोसी युवकों से विरोध जताया तो आरोपितों ने कार्यक्रम के आयोजक सलमान से मारपीट की और महिलाओं के साथ अश्लीलता (mistreatment of women) करते हुए उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की.

चश्मदीदों की मानें तो पड़ोसी खाना खाने के बहाने कार्यक्रम के आयोजक के घर में घुस आए थे और वहां महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. हालांकि, इसका विरोध करने पर हालात और अधिक बिगड़ गए और नौबत मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई व पत्थरबाजी (scuffles and stone pelting) हुई. इस दौरान वहां भगदड़ (stampede) की स्थिति बन गई.

इस घटना में आयोजक के परिवार के सदस्यों के साथ ही रिश्तेदारों के भी घायल होने की सूचना है. वहीं, घटना में घायल दो महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना में शामिल आरोपित फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.