ETV Bharat / state

मेरठ की सड़क पर हेलमेट लगाकर निकला ई-रिक्शा चालक

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक रिक्शा चालक सुरक्षा और चालान के डर से रिक्शा चलाते समय हेटमेट लगाए नजर आया.

ई-रिक्शा चालक हेलमेट पहनकर चलाता है रिक्शा.

मेरठ: यातायात कानून 2019 के बदलाव और चालान के जुर्माने में बढ़ोतरी से मोटरसाइकिल और कार चालकों में खौफ है. वहीं लोग सड़क नियमों को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ की सड़कों पर देखने को मिला है. यहां एक रिक्शा चालक सुरक्षा को ध्यान में रखकर ई-रिक्शा चलाते वक्त हेलमेट लगाए नजर आया.

ई-रिक्शा चालक हेलमेट पहनकर चलाता है रिक्शा.

इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील

अपनी सुरक्षा के लिए लगाता हूं हेलमेट

ई-रिक्शा चालक से हेलमेट लगाकर ई-रिक्शा चलाने की वजह पूछी गई तो उसने जवाब दिया कि यह किसी चालान की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा की वजह से हेलमेट लगाकर चलाते हैं. अब जिस तरह से देशभर में ताबड़तोड़ महंगे चालान किए जा रहे हैं, उससे तो रिक्शा चालक का डरना भी लाजमी है.

Intro:यातायात कानून 2019 के बदलाव और चालान के जुर्माने में बढ़ोतरी होने के बाद से ही मोटरसाइकिल और कार चालको मैं तो ज्यादा जुर्माना भरने का ख़ौफ़ है। बल्कि अब ई रिक्शा चालकों में भी बड़े जुर्माने का खौफ सताने लगा है। मेरठ की सड़कों पर ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला है....


Body:एंकर - यातायात कानून 2019 के बदलाव और चालान के जुर्माने में बढ़ोतरी होने के बाद से ही मोटरसाइकिल और कार चालको मैं तो ज्यादा जुर्माना भरने का ख़ौफ़ है। बल्कि अब ई रिक्शा चालकों में भी बड़े जुर्माने का खौफ सताने लगा है। मेरठ की सड़कों पर ऐसा ही एक वाकया देखने को मिल है। यहाँ पर एक रिक्शा चालक सुरक्षा और चालान के डर से ई रिक्शा चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करता हुआ नजर या। क्योंकि जिस तरीके से देश भर में ताबड़तोड़ महंगे चालान किए जा रहे हैं उससे तो रिक्शा चालक का डरना भी लाजमी है।


यातायात नियमों का पालन करते हुए आपने अधिकतर मोटरसाइकिल वाहनों को और कार चालकों को देखा होगा लेकिन आज मेरठ की सड़कों पर देंखने को मिला ई रिक्शा चालक हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाता हुआ पाया गया। जब ई रिक्शा चालक से हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाने की वजह पूछी गई तो ई रिक्शा चालक ने जवाब दिया कि यह किसी चालान की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा की वजह से हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाते हैं। पिछले कुछ दिनों से जब से यातायात नियम कानून में बदलाव हुआ है तब से लोगों में एक अजीब से बह देंखने को मिल रहा है। वजह साफ है के चालान के रूप में बड़ी राशि से बचने के लिए मोटरसाइकिल वाहन चालक हेलमेट और कार चालक अपने नियमों के हिसाब से चल रहे हैं। लेकिन इस तरीके से ई रिक्शा चालक हेलमेट लगाकर यह संदेश दे रहा है के चालान के डर से नहीं अपनी सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए यह हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाता है।



बाइट - विनोद कुमार रिक्शा चालक





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.