ETV Bharat / state

इंसाफ नहीं मिलने पर युवक ने दारोगा को व्हाट्सएप पर मैसेज कर दी सुसाइड की धमकी

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:56 PM IST

मेरठ के एक युवक ने दिल्ली से दारोगा को व्हाट्सएप पर मैसेज सुसाइड करने की धमकी दी. सुसाइड मैसेज मिलते ही लालकुर्ती थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

meerut kotwali lalkurti
meerut kotwali lalkurti

मेरठः जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दिल्ली में रह रहे एक युवक ने लालकुर्ती थाने के दारोगा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर सुसाइड की धमकी दी. युवक ने मैसेज में लिखा कि अगर पुलिस ने उसे उसका हिस्सा नहीं दिलाया तो वह सुसाइड कर लेगा. युवक ने हाथ में पिस्टल लिए हुए एक फोटो भी दारोगा को भेजा.

etv bharat
दारोगा को व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाला युवक.

दारोगा के अनुसार युवक ने व्हाट्सएप मैसेज में लिखा कि अगर उसे उसके चाचा द्वारा पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया गया तो वह गोली मारकर अपनी जान दे देगा. सुसाइड की धमकी और अपने हिस्से की मांग के मैसेज के बारे में दारोगा ने तत्काल थाना प्रभारी को बताया. इसके बाद पुलिस युवक के चाचा के घर पहुंच कर पूछताछ की.

पुलिस के अनुसार बकरी मोहल्ला निवासी मनीष कुमार विज पुत्र धर्मपाल विज दिल्ली में प्रिंटिंग का काम करता है. सोमवार देर रात को उसने लालकुर्ती थाना प्रभारी को संबोधित एक सुसाइड नोट दारोगा के व्हाटसएप पर भेजा. इस मैसेज में मनीष ने लिखा कि वह कुछ लोगों की वजह से अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. जिसके लिए मुख्य रूप से उसके चाचा देवेन्द्र कुमार विज और उनका परिवार जिम्मेदार है. इसके अलावा गंगा नगर निवासी आदित्य पोसवाल को भी दोषी बताया. उसने मैसेज में आगे लिखा कि इन लोगों की वजह से उसे परिवार से अलग होकर रहना पड़ रहा है. आदित्य का पता छोटा बाजार लालकुर्ती निवासी जतिन रस्तोगी से मिल जाएगा.

दारोगा को जैसे ही मनीष का व्हाटसएप मैसेज मिला तो पुलिस उसके चाचा देवेन्द्र कुमार से पूछताछ करने पहुंची. इसके अलावा पुलिस ने आदित्य पोसवाल से के बारे में भी पता लगया, जहां मनीष के प्रिंटिग का काफी पैसा बाकी है, जिसे आदित्य लौटा नहीं रहा है. पुलिस ने मनीष से इस संदर्भ में बात भी की और उसे समझाया. मामले में सीओ कैंट रुपाली राय ने बताया कि दारोगा को जो मैसेज मिला है उसके आधार पर थाना प्रभारी को जांच करने को कहा गया है. युवक से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे उसकी जान का खतरा हो. उसकी पिस्टल के साथ फोटो वाले मामले की पड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दो भाइयों ने मिलकर मुर्गा काटने वाले चाकू से की युवक की हत्या, 2 और लोगों को किया घायल

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.