ETV Bharat / state

दो भाइयों ने मिलकर मुर्गा काटने वाले चाकू से की युवक की हत्या, 2 और लोगों को किया घायल

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:45 PM IST

गोरखपुर में विवाद के बाद मुर्गा काटने वाले चाकू से घोंपकर एक युवक की हत्या (Murder in gorakhpur) कर दी गई. हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

2 घायल
2 घायल

गोरखपुरः बेलीपार थाना (Belipar Police Station) क्षेत्र (Belipar police station area) मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला कर दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी. जबकि बचाने गए दो अन्य लोगों को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह (SP South Arun Kumar Singh ) ने स्थानीय लोगों से बात चीत कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद फरार हत्यारोपी भाईयों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर कर दी.


बेलीपार थाना क्षेत्र के जुड़ापुर निवासी राहुल यादव (24) की सोमवार की शाम को गांव के मोड़ पर मुर्गा की दुकान चलाने वाले संतोष निषाद व करण निषाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद दोनों भाइयों ने राहुल यादव के ऊपर मुर्गा काटने वाला चाकू पेट में घोंप दिया. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. राहुल को बचाने आए परिवार के रुपेश यादव व अन्नू यादव को पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने राहुल यादव को मृत घाषित कर दिया. राहुल की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. छोटे भाई रोहित वह उसकी दादी ललजोता देवी तथा दादा रामसुरत का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल यादव तीन बहन व दो भाई में दूसरे नंबर पर था. तीनों बहनों की शादी हो गई है. जबकि राहुल की शादी नहीं हुई थी. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.