ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोनिया और राहुल से सवाल कर मांगा जवाब

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:30 PM IST

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

जिले के सर्किट हाउस में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने एक प्रेसवार्ता के जरिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई सवाल करके उनके जवाब मांगे. उन्होंने कहा कि Ed अपनी जांच कर रही है.

मेरठ: जिले के सर्किट हाउस में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने एक प्रेसवार्ता के जरिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कई सवाल करके उनके जवाब मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार किया है. भाजपा इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि Ed अपनी जांच कर रही है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठतम नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उपयोग अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए करते थे.

उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि एजेएल (एसोसिएट जनरल्स लिमिटेड कंपनी) पांच हजार स्वतंत्रता सेनानियों को इकट्ठा करके देश में बनी थी कि नहीं? क्या ये कम्पनी आज 'यंग इंडियन' रियल स्टेट बिजनेस कर रही है कि नहीं? उन्होंने कहा कि वे इन सभी सवालों को लेकर मीडिया के समक्ष आए हैं ताकि राहुल गांधी इस पर जवाब दे सकें. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राहुल जवाब दें कि कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया था. एजेएल में 76 प्रतिशत की भागीदारी राहुल और सोनिया की है. 1930 में 2 हजार करोड़ रुपये की सम्पत्ति थी की नहीं? राहुल सोनिया को इसका जवाब देना होगा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
इसे भी पढ़ेंः क्या होता है डिजिटल रेप?, कहां हुआ ऐसा दुस्साहस? जानिए

उन्होंने कहा कि 2010 में एजेएल कम्पनी की कांग्रेस को चंदा मिला उसे लोन के रूप में एजेएल को दिया था. जनता के पैसे को एक परिवार को बर्बाद करने की खुली छूट थी. 2000 करोड़ की सम्पत्ति गांधी परिवार को सौंप दी गयी थी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में यंग इंडियन कम्पनी बनी थी. कोई भी चैरिटेबल काम कभी नहीं हुआ. बल्कि रियल स्टेट का काम हुआ.
गांधी परिवार को जो चंदा मिला था, उसमें से चंदे के रूप में मिली 90 करोड़ रुपये यंग इण्डियन को लोन के रूप में ट्रांसफर किए गए और बाद में उन लोन को माफ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल को चंदे की रकम को लोन के रूप में देने का अधिकार है कि नहीं ये प्रश्नवाचक चिन्ह है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी परिवार ने पुराने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रर्दशन कराके घिनौना कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है भ्रष्टाचार ही किया है. Ed अपना काम कर रही है. राहुल को जवाब देना है. इसलिए यह प्रेसवार्ता करनी पड़ी है. उन्होंने कहा जो पब्लिक डोमेन में की उन्हें भी मैं सार्वजनिक करूंगा. जनता को पता चले इसलिए मैं जनता के बीच आया हूं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में ईडी के दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन आखिर क्यों किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.