ETV Bharat / state

मेरठ: कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई महिलाओं के लिए समर्पित हेल्थ हेल्पलाइन

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:00 AM IST

कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई डेडिकेटेड महिला हेल्थ  हेल्पलाइन
कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई डेडिकेटेड महिला हेल्थ हेल्पलाइन

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए समर्पित महिला हेल्थ हेल्पलाइन शुरू की गई.

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान बीमार महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो, उन्हें समय से परामर्श मिले इसके लिए मेरठ कमिश्नर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए समर्पित हेल्थ हेल्पलाइन शुरू कर दी है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी अपनी समस्याओं पर महिला चिकित्सक से परामर्श ले सकती हैं.

कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई डेडिकेटेड महिला हेल्थ  हेल्पलाइन
कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई डेडिकेटेड महिला हेल्थ हेल्पलाइन

मेरठ कमिश्नर ने सीएमओ को लिखा पत्र
मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने शुक्रवार को मेरठ कमिश्नरी क्षेत्र के सभी मुख्य चिकित्साअधिका​रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए एक समर्पित महिला हेल्थ हेल्पलाइन तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर के इस निर्देश के बाद मेरठ जिले में शनिवार को महिलाओं के लिए समर्पित हेल्थ हेल्पलाइन शुरू कर दी गयी है. हेल्पलाइन पर आई कॉल का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा. यदि महिला को स्वास्थ्य संबंधी कोई ऐसी समस्या है, जिसके लिए उसे इलाज की जरूरत है, तो डॉक्टर घर जाकर भी उसका इलाज करेंगे.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा ने बताया कि आयुक्त मेरठ मंडल के निर्देश पर कोरोना के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिलाओं के लिए समर्पित हेल्थ हेल्पलाइन शुरू की गई है. यह हेल्पलाइन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम करेगी. हेल्पलाइन के माध्यम से दिये गए समय के अनुसार कोई भी महिला कॉल कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या और जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.

ये हैं महिलाओं के लिए समर्पित हेल्थ हेल्पलाइन के नंबर
नंबर - 6398602205
नंबर - 8077065442

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.