ETV Bharat / state

10 रुपये का बीड़ी का बंडल उधार मांगा, तो दुकानदार ने कर दी अधेड़ की हत्या

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 10:52 AM IST

मेरठ में बीड़ी उधार खरीदने गए एक अधेड़ की कथित तौर पर दुकानदार की पिटाई से मौत हो गई. मामले में परिजनों ने जान-माल का खतरा बताते हुए शिकायत पत्र दिया था. फिलहाल परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

crime news In Meerut
crime news In Meerut

घटना की जानकारी देते एसपी देहात कमलेश बहादुर.

मेरठः जिले के इंचोली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर दुकानदार की पिटाई से एक अधेड़ की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि अधेड़ ने एक दुकानदार से 10 रुपये का बीड़ी का बंडल मांगा था और पैसे बाद में देने के लिए कहा था. इसे लेकर दुकानदार से उसकी कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद दुकानदार ने अधेड़ के सिर में डंडा मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस कहा कि अधेड़ की तबीयत खराब थी.

दरअसल, अधेड़ बृजपाल क्षेत्र के सैनी गांव का निवासी था. गांव में ही स्थित एक परचून की दुकान पर वह बीड़ी का बंडल लेने गए थे. बृजपाल ने दुकानदार से बीड़ी का बंडल मांगा और पैसे बाद में देने को कहा. उधारी की बात सुनकर दुकानदार आगबबूला हो गया. बृजलाल के बेटे का आरोप है कि दुकानदार ने पहले गाली-गलौच की. इसके बाद डंडे से एक के बाद एक कई वार कर दिए, इससे उनके सिर पर भी गंभीर चोटे आईं. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गौरतलब, इस दौरान एक शिकायत भी सामने आई है, जो बृजपाल के बेटे ने उसके मौत से पहले की थी. बेटे ने दुकानदार के खिलाफ तहरीर में जान-माल का खतरा बताया था. हालांकि, एसपी देहात कमलेश बहादुर ने ऐसे किसी शिकायत पत्र के संज्ञान में होने से इंकार किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सूर्या अस्पताल में एक व्यक्ति भर्ती था. भर्ती कराने के दौरान डॉक्टरों को यह बताया गया था कि उसे दस्त आ रह थे, जो रुक नहीं रहे थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एसपी देहात के अनुसार, डॉक्टरों ने मौत की वजह बीपी और हार्ट अटैक बताया है. परिजनों ने व्यक्ति की पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्र दिया है, जिसके आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, एसपी देहात ने पत्र में दुकानदार की पिटाई से मौत को लेकर आरोप लगाए जाने की बात को खारिज किया. उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

ये भी पढ़ेंः बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.