ETV Bharat / state

मथुरा में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 5:59 PM IST

कान्हा की नगरी मथुरा में हर रोज बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया जाता है. इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी बंदरों को लेकर कोई अभियान नहीं चला रहे हैं.

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन

मथुराः तीर्थ नगरी वृंदावन में बंदरों के आतंक के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मंगलवार की दोपहर सामाजिक कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में ब्रजवासियों ने बंदरों के आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद की. समाजसेवी तारा चंद गोस्वामी ने एसडीएम से मिलकर बंदरों के लिए जंगल में व्यवस्था करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामलाः
  • मथुरा में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया जाता है .
  • वहीं बंदर लोगों का सामान लेकर भी भाग जाते हैं.
  • जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  • बंदरों से परेशान लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं .
  • गुस्साए लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया.

बंदरों के आतंक के चलते स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों भी परेशानी का सामना करते हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.
-तारा चंद गोस्वामी, समाजसेवी

Intro:तीर्थ नगरी वृंदावन में खूंखार हो चुके बंदरों के आतंक के खिलाफ, लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मंगलवार की दोपहर चुंगी चौराहा के समीप सामाजिक कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक ब्रज वासियों ने बंदरों के आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद की.


Body:मथुरा में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा .बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया जाता है .वही बंदर लोगों का कीमती सामान लेकर भी भाग जाते हैं, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बंदरों से त्रस्त लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं .आक्रोशित लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर काफी देर तक नगर निगम मुरादाबाद के जोरदार नारे लगाए.


Conclusion:प्रदर्शन कर रहे तारा चंद गोस्वामी के अनुसार बंदरों के आतंक के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी खासी परेशानी सामना करते हैं .लेकिन नगर निगम प्रशासन को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. तारा चंद गोस्वामी ने एसडीएम से मिलकर बंदरों के लिए मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित पीएनबी के जंगलों में व्यवस्था करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा .प्रदर्शन के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी ने जानकारी दी.
बाइट- तारा चंद गोस्वामी समाजसेवी
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.