ETV Bharat / state

मंदिर तोड़ मजार बनाने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं, साधु संतों ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 6:52 PM IST

etv bharat
मथुरा के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर तोड़कर मजार बनाने के मामले में साधु संत आंदोलन की चेतावनी दी है

मथुरा के कोसीकला थाना (Kosikala Police Station) क्षेत्र में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) को तोड़कर मजार बनाने के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से साधु संतों में आक्रोश है. इसे लेकर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

मथुराः जनपद के कोसीकला थाना (Kosikala Police Station) क्षेत्र स्थित के शाहपुर गांव में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) को तोड़कर मजार बनाने के मामले में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से साधु संतों में आक्रोश है. इसके चलते गुरुवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में साधु संतों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई.

बता दें कि कोसीकला थाना क्षेत्र में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर को तोड़कर मजार मनाने के मामले में सपा नेता, तहसीलदार, लेखपाल ,ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने के चलते साधु संतों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. गुरुवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में शाहपुर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस मामले में कोई गिरफ्तारी न होने पर साधु संतों ने गहरा रोष व्यक्त किया.

मथुरा में मंदिर तोड़कर मजार बनाने के मामले में साधु संत आंदोलन की चेतावनी दी है
धर्म रक्षा संघ (Dharma Raksha Sangh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि आज डेढ़ माह पूरा होने के बाद भी 23 में से एक भी अपराधी की गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है. प्रशासन की अपराधियों को गिरफ्तार न करने के पीछे क्या कारण है. वहीं, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि योगी जी के शासनकाल में मुस्लिम समाज द्वारा बिहारी जी के मंदिर के चबूतरे पर सिंहासन को तोड़कर मजार बनाना और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही ना होना हिंदू समाज को उद्वेलित करने वाली कार्रवाई है.


यह भी पढ़ें- यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले, मिनी एनआरसी की तैयारी


इसके अलावा स्वामी अमनदीप महाराज ने कहा कि शासन को तुरंत दोषियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए. यदि स्थानीय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहता है तो हम इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. हनुमान टेकरी के महंत दशरथ दास महाराज ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में इस प्रकार धर्म विरोधी कार्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती. शाहपुर गांव में बिहारी जी के मंदिर पर मजार एक कलंक की तरह विद्यमान है. धर्म रक्षा संघ के स्थानीय प्रतिनिधि राम अवतार गुर्जर ने कहा कि यदि दो चार दिनों के अंदर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन और अनशन जैसे कड़े कदम उठाएंगे.


यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, नौकरियों में ओबीसी कोटा पूरा करने की बड़ी तैयारी

Last Updated :Sep 1, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.