ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी ने 2000 के नोट बंद करने के फैसले को बताया सही, कहा- पीएम ने देश हित में लिया निर्णय

author img

By

Published : May 21, 2023, 12:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

2 हजार रुपये के नोट को बंद करने के फैसले का मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने समर्थन किया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का पालन करने के लिए लोगों से अपील की.

सांसद हेमा मालिनी

मथुराः भारत सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी का फैसला लेते हुए 1000 और 500 रुपए के नोट बंद कर दिए थे. इसके बाद सरकार ने 2000 और 500 के नए नोट जारी किए थे. अब 7 साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान कर दिया. इससे एक बार फिर से नोटबंदी की यादें ताजा हो गईं. अभी फिलहाल दो हजार रुपए का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा. लोग बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं. वहीं, सरकार के इस फैसले को लेकर एक बार सियासत शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी के नेता इस पर अपना पक्ष रख रहे हैं. शनिवार को मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए.

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सरकार के इस फैसले को देश हित में बताया. उन्होंने कहा, 'उन्हें 2 हजार का नोट काफी लंबे समय से देखने को नहीं मिला है. उनके हाथ में जब भी आया 500 रुपये का नोट आया. उनका कहना है कि 2 हजार के नोट को रखने में आसानी होती थी. इसलिए लोग इसे निकालते नहीं थे. उनका कहना है कि दो हजार के नोट बंद करने के फैसले का हमें स्वागत करना चाहिए.'

सांसद ने कहा, '2 हजार रुपये का नोट बंद हो गया तो अच्छा हुआ. हमारी सरकार ने सोच समझकर ये फैसला लिया है. मोदी जी ने जो भी प्लान किया, देश हित में किया है.2 हजार रुपए के नोट कई महीनों से बंद पड़े थे. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मेरे पास दो हजार रुपए का नोट है. लेकिन, मेरे पास है ही नहीं. कभी-कभी मुझे जरूरत पड़ती थी तो आसानी रहती थी. अच्छा है किसी वजह से दो हजार रुपए के नोट को बंद किया गया है. इसका देश के सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी की जोड़ी ने बदली बनारस के साथ पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर, किए 115 दौरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.