ETV Bharat / state

हिमांगी सखी को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:40 PM IST

किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी सखी को ज्ञानवापी मामले और श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में बोलने पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

etv bharat
हिमांगी सखी को मिली जान से मारने की धमकी

मथुरा: किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी सखी शुक्रवार को वृंदावन पहुंची. उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि ज्ञानवापी मामले और श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में बोलने पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन समाज के लिए समर्पण है. हम जीते भी समाज के लिए हैं और मरेंगे भी समाज के लिए. हमें कटने से डर नहीं है. आप कितना काट लोगे? कितनों को काट लोगे? हम फिर भी ज्ञान व्यापी आएंगे और भगवान शिव के ऊपर गंगाजल अपने हाथों से चढ़ाएंगे.

हिमांगी सखी ने जानकारी दी

किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी सखी ने कहा कि कुछ दिनों पहले हमने प्रेस वार्ता की थी. झांसी के एक कार्यक्रम में हम लोग गए थे. पत्रकारों के साथ ज्ञानव्यापी और ईदगाह मस्जिद के ऊपर हमारी बात हुई थी. मेरा इंटरव्यू लिया गया था. इस इंटरव्यू में मैने कहा था कि जितनी भी ऐतिहासिक और पुरानी मस्जिदें हैं उनमें आरकेलॉजिकल टीम भेजी जाए और छानबीन की जाए. इस बयान पर हमें सोशल मीडिया पर विरोधी कमेंट आए हैं. कहा गया है कि यदि आप ज्ञानव्यापी आकर देख लो हम आप को काटकर फेंक देंगे.

हिमांगी सखी को मिली जान से मारने की धमकी

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी विवादः जज को धमकी देने के मामले में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी सखी ने कहा कि, हमारा जीवन समाज के लिए समर्पण हैं. हम जीते भी समाज के लिए हैं और मरेंगे भी समाज के लिए. हमें कटने का डर नहीं है. आप कितना काट लोगे और कितनों को काट लोगे. हम अमन और शांति चाहते हैं. हम यही चाहते हैं जो हमारा है वह हमें मिले और जो आपका है उसे आप रखें. हम उसमें भेदभाव कभी नहीं करते हैं. हम जातिवादी पर भी भेदभाव नहीं करते हैं. आपने कमेंट तो कर दिया मुझे मारने का, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम फिर भी ज्ञानव्यापी आएंगे और भगवान शिव के ऊपर गंगाजल अपने हाथों से चढ़ाएंगे. स्वयं अर्धनारीश्वर अर्धनारीश्वर के ऊपर ही गंगाजल चढ़ाने के लिए आ रही है.

करेंगे याचिका दायर

हिमांगी सखी ने कहा कि हम भी याचिका दायर करेंगे कि हम भी पूजा पाठ करना चाहते हैं. अर्धनारीश्वर का पूजा पाठ करना चाहते हैं. हमारे भोले बाबा का पूजा पाठ करना चाहते हैं और एक अर्धनारीश्वर स्वयं अर्धनारेश्वर की पूजा करने आ रही है. जिसको रोकना है वह रोक के दिखाए. हिमांगी सखी ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर विवाद तो उठेंगे ही क्योंकि वहां पर भी कहीं ना कहीं हमारे भगवान श्री कृष्ण की संस्कृति छुपाई गई है. यह भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है फिर भी उसकी जगह पर मस्जिद बना दिया गया. मंदिरों का विध्वंस कर दिया गया. विध्वंस को हम पुनः स्थापना करेंगे. हमारा पूरा जीवन समर्पित है. ईदगाह मस्जिद पर भी अगर हमें कोई मारने की धमकी दे तो हम मरने को भी तैयार हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.