ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने की मेयर प्रत्याशी के लिए सभा, बीजेपी पर जमकर बरसे

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:33 AM IST

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

कांग्रेस समर्थित मेयर पद के प्रत्याशी राजकुमार रावत के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मथुरा पहुंचे. उन्होंने राजकुमार रावत के पक्ष में सभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर बोला हमला

मथुरा: मथुरा वृंदावन नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजकुमार रावत के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा कृष्ण की नगरी के साथ भाईचारे की नगरी भी है. यहां हिंदू मुसलमान एकता का प्रतीक माना जाता है. लेकिन, भाजपा दोनों भाइयों को लड़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि समर्थित प्रत्याशी जीतकर मेयर बनेगा और लोकसभा चुनाव में मथुरा की जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा किसी को यकीन है तो वह अपने हिंदू साथियों पर है. सरकार हो या न हो. लेकिन, मुसलमान के साथ बड़ा भाई हिंदू खड़ा है तो कोई ताकत उन्हें अलग नहीं कर सकती. मथुरा कृष्ण की नगरी है. यहां हिंदू और मुसलमान दोनों साथ में रहते हैं. जब भगवान का उत्सव मनाया जाता है तो मुसलमान उनकी पोशाक तैयार करता है. जो भगवान के पद चिह्नों पर नहीं चल सका, वह हिंदू या मुसलमान नहीं हो सकता.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस की राहों में गड्ढे बीजेपी ने तैयार किए हैं. लेकिन, कांग्रेस पार्टी उन उबड़-खाबड़ गड्ढों पर चलना सीख चुकी है और राह भी तैयार कर ली है. मजबूत वाहन सड़कों पर चलेगा. इसकी शुरुआत मथुरा से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी का उत्पीड़न किया है. पहले उनकी सदस्यता छीन ली जाती है, बाद में उनका घर छीन लिया गया. लेकिन, राहुल गांधी जी कहते हैं कि वे डरने वाले नहीं हैं. वे किसी से डरते नहीं हैं.

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश नीतियां इनकी कमजोर हैं. विदेशों में फंसे नागरिकों को लाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. भारतीय सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन चीन भारत को आंखें दिखाता है. केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी को संतुष्ट नहीं कर सकी. जमीन पर जनता को संतुष्ट नहीं कर सकती और सदन में विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर सकती. अपनी तानाशाही नीतियां अपनाती है.

यह भी पढ़ें: काशी के साधु संत बिगाड़ सकते हैं नगर निगम चुनाव के समीकरण, शंकराचार्य के नेतृत्व में हुई बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.