ETV Bharat / state

करेंट की चपेट में आया कारपेंटर, हुई मौत

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:52 PM IST

मथुरा में एक कारपेंटर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के वक्त कारपेंटर एक घर में काम कर रहा था. तभी वह 11000 की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इससे जिससे कारपेंटर की मौत हो गई.

परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने किया हंगामा

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राधापुरम स्टेट में कारपेंटर का कार्य कर रहा मजदूर हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इस दौरान मजदूर को बचाने के लिए गया एक अन्य मजदूर भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गया. जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर अवस्था में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर को उसके घर भिजवा दिया. इलाज में देरी के कारण मजदूर की घर पहुंचते ही मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मकान मालिक के यहां पर शव को रखकर लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा काटा.

यह भी पढ़ें: मिसाल बनीं महिला कॉन्स्टेबल, लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार


यह है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर का रहने वाला मुकेश कारपेंटर का कार्य करता था. बुधवार को मुकेश अपने एक अन्य साथी के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राधा पुरम् एस्टेट कॉलोनी की C-81 नंबर कोठी पर कारपेंटर का कार्य कर रहा था. इस दौरान जाली लगाते समय उसका हाथ ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.

परिजनों ने किया हंगामा

करेंट लगते ही मुकेश बेहोश हो गया और नीचे गिर पड़ा. इस दौरान मुकेश का साथी भी करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया. जानकारी लगते ही मकान मालिक ने मुकेश को एंबुलेंस बुलाकर उसके घर भिजवा दिया. इलाज में देरी के कारण मुकेश कि रास्ते में ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मुकेश के परिजनों ने मकान स्वामी के यहां पर मुकेश के शव को रखकर जमकर हंगामा काटा. इसके बाद इलाका पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

मजदूर की मौत पर हंगामा

मजदूर मुकेश के परिजनों ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि वह समय रहते अगर मुकेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा देते तो उसकी जान बच जाती. मकान मालिक ने लापरवाही बरतते हुए मजदूर को गंभीर अवस्था में अस्पताल की जगह घर भेज दिया. इससे समय से उपचार न मिलने के कारण मजदूर की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद गुस्साए परिजन शांत हुए. वहीं, पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.