ETV Bharat / state

पराली जलाते खड़ी फसल तक पहुंच गई आग, बुझाने में 70 वर्षीय किसान की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महाराजगंज में खेत में पराली जला रहे बुजुर्ग किसान की मौत (death of elderly farmer) हो गई. बताया जाता है कि पराली में लगी आग बगल के खेत तक पहुंच गई. इसे बुझाने में ही किसान की जान चली गई.

महाराजगंज में पराली जलाते समय किसान की मौत हो गई.

महाराजगंज : सदर तहसील के भिटौली थाना क्षेत्र स्थित पंचायत दरौली में गुरूवार देर शाम पराली जलाते समय 70 वर्षीय एक किसान आग और धुएं में घिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आग से किसान के हाथ और पैर भी आंशिक रूप से झुलस गए थे. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. डीएम अनुनय झा और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. इस मामले में डीएम ने मृतक किसान की चार बेटियों को किसान दुघर्टना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

पराली जलाते समय फसल में लग गई आग

किसान इंद्रासन गुप्ता गुरूवार शाम अपने खेत में धान की पराली जला रहे थे. इसी दौरान आग फैलते हुए पड़ोस के किसान की खड़ी फसल में पहुंच गई. यह देख इंद्रासन आग बुझाने लगे. इसी प्रयास में आग और धुएं की चपेट में आकर खेत में ही गिर गए. कुछ देर में ही मौके पर ही मौत हो गई. आग से इंद्रासन के हाथ और पैर भी थोड़े झुलसे थे. डीएम अनुनय झा ने बताया कि मृतक किसान इंद्रासन गुप्ता की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में चार बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. किसान दुघर्टना बीमा योजना के तहत मृतक किसान की चारों बेटियों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.

डीएम ने कहा- पराली न जलाएं किसान

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि किसान के परिवार को किसी अन्य योजना के तहत लाभान्वित किया जा सकता है, तो उसे भी सुनिश्चित करवाएं. जिलाधिकारी ने बताया की किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार भी प्रशासन द्वारा करवाया जाएगा. जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह पराली न जलाएं. इससे उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है.

पराली जलाने पर 105 किसानों पर जुर्माना

जनपद में पराली जलाने की घटना को रोकने के लिए डीएम अनुनय झा के निर्देश पर कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अब तक 105 किसानों पर 2 लाख 62 हजार का जुर्माना किया जा चुका है. 03 कंबाइन हार्वेस्टर भी प्रशासन ने सीज किया है. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 3 लेखपालों को निलंबित किया गया है.करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी से धोखा पाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ी प्रेमिका, जानें फिर क्या हुआ

यह भी पढ़ें : युवती पर तेजाब फेंकने वाले अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने के बाद तमंचे के साथ गिरफ्तार

Last Updated :Nov 24, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.