ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना: आवास देने के नाम पर पूर्व प्रधान ने वसूले 20-20 हजार रु.

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:19 PM IST

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना

महराजगंज जिले में आवास देने के नाम पर, पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पात्र लाभार्थियों से 20-20 हजार रुपए वसूली किए जाने का मामला सामने आया है.

महराजगंज: एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को झोपड़ी से हटाकर घर देने का सपना संजोये बैठे हैं. वहीं यूपी के महराजगंज जिले के सदर ब्लाक के ग्राम सभा खुटहा में भ्रष्ट अधिकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. सदर ब्लाक के ग्राम सभा खुटहा में आवास देने के नाम पर, पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पात्र लाभार्थियों से 20-20 हजार रुपए वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. लाभार्थियों ने इसकी जांचकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों ने गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान अविनाश पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास देते समय ग्राम प्रधान ने सभी लाभार्थियों से 20-20 हजार रुपए ले लिया. लोगों का कहना था कि ग्राम प्रधान ने ये भी कहा कि किसी से बताना नहीं है, नहीं तो आवास नहीं मिलेगा. डर वस सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मद में आए धन में से निकालकर 20-20 हजार रुपये दे दिया. इसके कारण पात्र लाभार्थियों के मकान का निर्माण कार्य आज भी आधा-अधूरा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं जिन पात्र लाभार्थियों ने पैसा देने से आनाकानी किया, उन्हें पात्रता सूची से बाहर कर दिया गया. इसके कारण आज भी गांव में तमाम पात्र लाभार्थी झोपड़ियों में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं.


इसे भी पढ़ें:महराजगंज पहुंचे जल शक्ति मंत्री, जर्दी डोमरा तटबांध का किया निरीक्षण

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

गुरुवार को भारी संख्या में गांव के ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान अविनाश द्वारा वसूले गए पैसों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच कर कार्रवाई किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.