ETV Bharat / state

हत्या और दुष्कर्म का मामला: बीजेपी नेता को बचाने के लिए 9 लाख रुपये की डील कराने वाला सिपाही गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 7:08 AM IST

Etv Bharat
महाराजगंज बीजेपी नेता पर हत्या और दुष्कर्म का केस महाराजगंज में बीजेपी नेता murder and rape case in Maharajaganj Rs 9 lakh deal to save BJP leader Constable arrested for Rs 9 lakh deal Constable arrested to save BJP leader महाराजगंज एसपी डॉ कौस्तुभ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा 9 लाख रुपये का डील कराने वाला सिपाही गिरफ्तार बीजेपी नेता को बचाने वाला सिपाही गिरफ्तार हत्या और दुष्कर्म का मामला

महाराजगंज में बीजेपी नेता पर हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था. सिपाही ने पीड़ित महिला को डरा धमकाकर 9 लाख रुपये में डील करायी थी. इस आरोप में पुलिस ने आरोपी सिपाही और बीजेपी नेता के एक साथी को सोमवार को गिरफ्तार (Constable arrested for Rs 9 lakh deal to save BJP leader) कर लिया.

महराजगंज: भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे राही मासूम रजा को हत्या और दुष्कर्म जैसे मामले से बचाने के लिए एक सिपाही ने नौ लाख रुपये का डील पीड़िता से करायी थी. विवेचना में साक्ष्य मिलने के बाद सीओ सदर अजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सिपाही आबिद अली के अलावा पैसे का जुगाड़ कराने वाले भाजपा नेता के करीबी गुड्डू उर्फ मुमताज को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.

सीओ ने अपनी टीम के साथ भाजपा नेता द्वारा दिए गए 9 लाख रुपये को बरामद कर लिये. कार्रवाई की जद में आया सिपाही आबिद अली देवरिया जिले के ग्रामसभा हरण भरनी थाना भटनी का रहने वाला है. वह पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल में तैनात था. आरोपी भाजपा नेता के घर में ही किराये के कमरे में रहता था. भाजपा नेता को विवेचना में सहयोग नहीं करने पर पुलिस तलाश रही है. प्रकरण में लापरवाही के चलते महाराजगंज एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल रवि कुमार रॉय समेत 14 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया.

इसके अलावा नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिस कर्मियों में कांस्टेबल आबिद अली भी शामिल था. विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली थी कि सिपाही ने पीड़िता को डरा-धमकाकर मोटी रकम देकर बयान बदलने के लिए विवश किया था. इस खबर की सत्यतता के लिए पुलिस अपने मुखबिरों को लगाई. इसमें ठोस जानकारी मिलने के बाद सीओ अजय सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ पीड़िता के पास पहुंचे. पीड़िता ने भाजपा नेता के 9 लाख रुपये देने की बात बताते हुए पूरा पैसा लाकर सीओ के सामने रख दिया.

इसे पुलिस कर्मियों ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया. पीड़िता ने सीओ को बताया कि उसे डराया और धमकाया गया था और भाजपा नेता को बचाने के लिए उसे जबरन पैसा दिया गया था. इस पैसा को लेकर वह खुद ही पुलिस के पास आने वाली थी, लेकिन पिता की तेरहवीं के चलते वह नहीं आ पाई. विवेचना में यह बात सामने आई कि सिपाही आबिद अली ने ही डील करायी थी. रुपयों की व्यवस्था भाजपा नेता का करीबी गुड्डू उर्फ मुमताज ने की थी.

गुड्डू शहर के बिस्मिलनगर वार्ड में रहता है. ठोस साक्ष्य मिलने के बाद केस की विवेचना कर रहे सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने कोतवाली पुलिस को सिपाही आबिद अली और गुड्डू को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस लाइन से सिपाही को गिरफ्तार (Constable arrested for Rs 9 lakh deal to save BJP leader) कर जेल भेज दिया गया. सीओ सदर अजय सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान ठोस साक्ष्य मिलने के बाद सिपाही आबिद अली और गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

भाजपा नेता पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित: भाजपा के जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा को प्रांतीय व क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उनकी प्राथमिक सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है. उनके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म जैसे आपराधिक धाराओं में केस दर्ज हुआ है. यह कृत्य पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के विपरीत है. (crime news up)

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud News : पुण्य के काम पर साइबर ठगों की नजर, दान के नाम पर कर रहे जालसाजी

Last Updated :Sep 12, 2023, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.