ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य जारीः नंदी

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:44 PM IST

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि बरेली एवं कुशीनगर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है. 12 एयरपोर्ट का विकास कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी में कुल 07 एयरपोर्ट तेजी से विकसित किये जा रहे हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी

लखनऊः आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अपने विधान भवन कक्ष में उड्डयन विभाग की समीक्षा में कहा है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने के पश्चात राज्य में बेहतर हवाई सेवाएं नागरिकों को सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी.


उन्होंने बताया कि लखनऊ से 21, वाराणसी से 19, गोरखपुर से 06, आगरा से 05, प्रयागराज से 07, कानपुर नगर से 03, हिण्डन से 02 हवाई सेवाएं वर्तमान में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि बरेली एवं कुशीनगर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है. 12 एयरपोर्ट का विकास कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी में कुल 07 एयरपोर्ट तेजी से विकसित किये जा रहे हैं.

अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है. गाजीपुर, सहारनपुर (सरसांवा) तथा मेरठ में भी एयरपोर्ट के विकास का कार्य प्रस्तावित है. प्रयागराज एयरपोर्ट के विषय में श्री नंदी ने बताया कि प्रयागराज में वाह्य ड्रेनेज के लिए 120.59 लाख रुपये का आगणन प्राप्त हुआ है, जिसका परीक्षण मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से कराया जा रहा है.

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रति संकल्पित है सरकार
मंत्री श्री नंदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एयर कनेक्टिविटी में जितना कार्य किया है, उतना पहले प्रदेश में कभी नहीं हुआ. निर्माणाधीन 12 नये एयरपोर्ट शीघ्र बनकर तैयार होंगे. प्रदेश के संचालित 8 एयरपोर्ट पर आवश्यक कार्यों, सुधार के लिए धनराशि दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट जहां से 06 स्थलों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं, वहां एक नए सिविल इंक्लेव बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है.

कानपुर एयरपोर्ट में नए सिविल इंक्लेव बनाये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 50 एकड़ भूमि क्रय करके निशुल्क रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराई जा चुकी है. जिसपर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो वर्ष 2021-22 में पूर्ण होगा. 3.527 हेक्टेयर सरकारी भूमि के पुनर्ग्रहण के लिए 1.78 करोड़ रुपये तथा विद्युत संयोजन/विद्युत लाइन को भूमिगत करने के लिए 8.50 करोड़ की मांग के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है.

सभी एयरपोर्ट का 90% तक पूर्ण हो चुका है काम
नागरिक उड्यन मंत्री ने अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, अयोध्या, कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट के विषय में बताया कि अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स में आरसीएस में चयनित अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स का नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकास कार्य राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमटेड के माध्यम से कराया जा रहा है.

वर्तमान समय में 85 से 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं. अलीगढ़ तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स के पुनरीक्षित आगणनों पर पीएफएडी की स्वीकृति प्राप्त हो गई है. राज्य सरकार द्वारा अलीगढ़ तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स के पुनरीक्षित आगणनों पर पीएफएडी की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. बजट की उपलब्धता के अनुसार अलीगढ़ के लिए 426.50 लाख की स्वीकृति जारी हो चुकी है और अलीगढ़ व मुरादाबाद की अवशेष धनराशि की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. चित्रकूट एवं सोनभद्र एयरपोर्ट्स के लिए जलापूर्ति वं मार्ग प्रकाश के लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि झांसी एयरपोर्ट का विकास बिड के अनुसार, 19 सीटर वायुयानों के संचालन कराये जाने के लिए एएआई द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराई गई है. ललितपुर एयरपोर्ट के लिए सर्वे का कार्य हो चुका है. अयोध्या एयरपोर्ट के लिए अब तक 145 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है.

नंदी ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है. एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्यर्वस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 के अनतर्गत 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. एयरपोर्ट के विकास के लिए ग्लोबल बिडिंग के माध्यम से चयनित विकासकर्ता को हस्तांतरित हो चुका है. सरकार द्वारा नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रनवे की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 किये जाने पर भी कार्य किया जा रहा है. साथ ही इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.