ETV Bharat / state

Women IPL in Lucknow: लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम BCCI को आया पसंद

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:36 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम BCCI को पसंद आया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में महिला आईपीएल (Women IPL in Lucknow) के 3 से 5 मैच खेले जा सकते हैं.

लखनऊ: मुख्य आईपीएल के साथ मुकाबलों के साथ ही लखनऊ में महिला आईपीएल (Women IPL in Lucknow) के भी मुकाबले खेले जाएंगे. लड़कियों की 5 टीमें वूमेन आईपीएल में पहली बार आमने-सामने होंगी. इन टीमों का ऐलान 25 मार्च को किया जाना है. जबकि आता है कि लखनऊ में 3 से 5 मैच खेले जा सकते हैं. जिसे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की साख और बढ़ेगी. एलिमिनेटर या क्वालीफायर जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले भी लखनऊ में खेले जा सकते हैं.

ईटीवी भारत
मैचों के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए शहरों में लखनऊ भी शामिल

दूसरी और लखनऊ न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी को बड़े टी20 मुकाबले की तैयारी में पहले से ही लगा हुआ है. इससे पहले अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला गया था. भारी बारिश के बावजूद यहां 40-40 ओवर के मुकाबले को आसानी से पूरा करवाया गया था. इसके बाद से ही बीसीसीआई के चहेते मैदानों में से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम बन चुका है.


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि वहीं मैचों के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए शहरों में दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) शामिला हैं.

कुल मिलाकर यूपी का लखनऊ अब भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड का पसंदीदा मैदान बनता हुआ नजर आ रहा है. 25 जनवरी को 5 टीमों का एलान करने की बात सामने आ रही है. शुरुआती सीजन में सिर्फ पांच टीमों का रखा जायेगा. इसका पहला सीजन मार्च में खेला जायेगा. बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार महिला आईपीएल का आयोजन आयोजन 5 से 26 मार्च तक हो सकता है.


इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच, भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच में T20 मुकाबला, अफगानिस्तान वेस्टइंडीज के बीच में कई एकदिवसीय और टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बड़ी संख्या में रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट के मुकाबले इस मैदान में हुए हैं. अंडर-19 स्तर पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच इस मैदान में अब तक खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में कहीं भी नेगेटिव रिपोर्ट मैदान की नहीं गई है.

ये भी पढ़ें- Aligarh Stone Pelting Incident: अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.