ETV Bharat / state

Winter Vacation news:सोमवार से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, ये होगा स्कूल खुलने का समय

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:58 PM IST

Winter Vacation news
Winter Vacation news

यूपी में बढ़ती ठंड को देखते हुए लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का आदेश दिया है. लेकिन स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया गया है. अधिक ठंड के कारण 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद थे.

लखनऊः लखनऊ में बढ़ती ठंड के बीच रविवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को शर्त के साथ स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे. लेकिन स्कूल 16 तारीख से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक ही खोले जाएंगे.

कल से स्कूल खोलने के आदेश
कल से स्कूल खोलने के आदेश


बीएसए अरुण कुमार के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर यह आदेश सभी परिषदीय स्कूलों के अलावा सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. उक्त आदेश को सख्ती से अनुपालन के आदेश दिए गए. गौरतलब है कि इसके पहले ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया था.

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आज से ही शुरू होगी पढ़ाई
बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी. स्कूल को शिक्षकों को उम्मीद थी मौसम विभाग की ओर से अगले तीन-चार दिनों में ठंड के बांटने के आसार को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई जाने कि उम्मीद थी. पर बीएसए ने रविवार को एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों के खोलने के निर्देश जारी कर दिए. वहीं, 9 वीं व 11वीं के स्कूलों में ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो रही थी. वह भी अब सोमवार से पूरी तरह से खुल जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आज से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है. तो वही सीबीएसई वा सीआईएससी बोर्ड के स्कूलों में पहले से ही बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रहे हैं. वहीं, स्कूल मैनेजरों ने जिला प्रशासन के स्कूल खोलने के निर्देशों का स्वागत किया है. उनका कहना है कि सभी स्कूलों के फाइनल परीक्षाएं होनी है. ऐसे में ज्यादा दिन छुट्टियां होने से बच्चों के तैयारियों पर भी असर पढ़ रहा था.

यह भी पढे़ं: POOR CONDITION OF PRIMARY SCHOOL : यूपी के 30 हजार स्कूलों की हालत खस्ताहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.